पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस की महिला सांसद रंजीत रंजन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर संसद भवन परिसर में हार्ले डेविडसन चलाकर सबको चकित कर दिया। उन्होंने दिखाया कि महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं। वह सबकुछ करने में सक्षम हैं। उनके इस कदम को महिलाओं के लिए मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।
माता-पिता ने रोकटोक नहीं की
रंजीत ने इस दौरान कहा कि मैं मोटरसाइकिल या साइकिल से रोज संसद आ सकती हूं। वैसे भी मेरी जिंदगी ऐसी रही है कि हमें माता-पिता ने रोक-टोक नहीं की। जब हमने शॉर्ट्स पहनकर टेनिस खेली तो भी नहीं रोका।
पति पप्पू यादव को पीछे बिठाकर करवाती हूं बाइक की सवारी
पति पप्पू यादव के बारे में उन्होंने कहा कि मैं अपनी मोटरसाइकिल उन्हें छूने भी नहीं देती। पीछे बिठाकर सवारी करवाती हूं।
महंगी बाइक के सवाल पर रंजीत का जवाब
हार्ले डेविडसन मैंने खुद के पैसे से चेक से पेमेंट करके ली है। मेरे बेटे ने कहा था कि मां अभी शौक पूरे नहीं करोगी तो कब करोगी। वैसे मैं बचपन में भी बाइक चलाती थी।
बेबाक राय रखने के लिए जाना जाता है रंजीत रंजन को
रंजीत रंजन बिहार के सुपौल से लोकसभा सांसद हैं। उन्हें हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने के लिए जाना जाता है। मीडिया में रंजीत और पप्पू यादव का प्यारभरा रिश्ता भी चर्चा में रहा है। कहा जाता है कि शुरू में रंजीत ने उन्हें नकार दिया था, लेकिन पप्पू यादव ने उनका साथ पाने के लिए हर संभव कोशिश की।
Congress Women MP Ranjeet Ranjan rides a bike to #parliament to mark #InternationalWomensDay ! pic.twitter.com/padxGhqbxV
— umashankar singh (@umashankarsingh) March 8, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं