रामदेव और टीम अन्ना ने एकजुटता दिखाने का प्रयास किया, लेकिन अनशन के समापन की ओर आते-आते फिर से मतभेद सामने आए, जब रामदेव ने केजरीवाल को अपने भाषण में नेताओं के नाम लेने पर आपत्ति जताई।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        रामदेव और टीम अन्ना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने का प्रयास किया, लेकिन अनशन के समापन की ओर आते-आते फिर से कुछ मतभेद सामने आए, जब रामदेव ने अरविंद केजरीवाल को अपने भाषण में नेताओं के नाम लेने पर आपत्ति जताई और बाद में केजरीवाल मंच से उठकर चले गए।
विरोध प्रदर्शन के दौरान टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य केजरीवाल के भाषण के बाद रामदेव ने माइक संभालते हुए एक तरह से केजरीवाल द्वारा मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद, मायावती और जयललिता समेत कुछ नेताओं के नाम लेने पर अपना असंतोष प्रकट कर दिया।
रामदेव ने कहा, आज हमें किसी का नाम नहीं लेना था, लेकिन अरविंद जी ने लिया। मुझे उनसे बहुत स्नेह है। उन्होंने नाम ले लिया है। लोग इसे व्यक्तिगत आक्षेप मान लेते हैं, जबकि मामला व्यापक है। अरविंद जी की इन लोगों से कोई पुश्तैनी दुश्मनी नहीं है। रामदेव ने यह भी कहा, उम्मीद है कि राजनीति के लोग इसे व्यक्तिगत आरोप के तौर पर नहीं लेंगे। उनके इस बयान के बाद अरविंद केजरीवाल को मंच से उठकर जाते देखा गया।
                                                                        
                                    
                                विरोध प्रदर्शन के दौरान टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य केजरीवाल के भाषण के बाद रामदेव ने माइक संभालते हुए एक तरह से केजरीवाल द्वारा मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद, मायावती और जयललिता समेत कुछ नेताओं के नाम लेने पर अपना असंतोष प्रकट कर दिया।
रामदेव ने कहा, आज हमें किसी का नाम नहीं लेना था, लेकिन अरविंद जी ने लिया। मुझे उनसे बहुत स्नेह है। उन्होंने नाम ले लिया है। लोग इसे व्यक्तिगत आक्षेप मान लेते हैं, जबकि मामला व्यापक है। अरविंद जी की इन लोगों से कोई पुश्तैनी दुश्मनी नहीं है। रामदेव ने यह भी कहा, उम्मीद है कि राजनीति के लोग इसे व्यक्तिगत आरोप के तौर पर नहीं लेंगे। उनके इस बयान के बाद अरविंद केजरीवाल को मंच से उठकर जाते देखा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Baba Ramdev, Ramdev Vs Arvind Kejriwal, Team Anna Vs Arvind, बाबा रामदेव, अरविंद केजरीवाल, रामदेव बनाम अरविंद केजरीवाल, अनशन पर रामदेव
                            
                        