विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2012

भ्रष्टाचार से लड़ाई में रामदेव के अभियान को पवार का समर्थन

भ्रष्टाचार से लड़ाई में रामदेव के अभियान को पवार का समर्थन
नई दिल्ली: काले धन को लेकर बाबा रामदेव के अभियान का स्वागत करते हुए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि इस मुद्दे से निपटने के लिए योगगुरु के सुझाव व्यावहारिक हैं।

रामदेव ने पवार से करीब आधे घंटे तक बातचीत की, जिस दौरान दोनों ने काले धन का पता लगाने से जु़ड़े मुद्दों पर चर्चा की।

पवार ने रामदेव से मुलाकात के बाद कहा, ‘रामदेव ने इस तरह के सुझाव दिए मसलन ऐसे कर संबंधित कानून बनाए जाएं जिसमें किसी व्यक्ति को अपनी संपत्ति छिपानी नहीं पड़े। इस तरह के धन का इस्तेमाल अनेक विकास कार्यों के लिए किया जा सकता है।’

केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें योगगुरु के अभियान में राजनीति नजर नहीं आती।

रामदेव ने घोषणा की है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, माकपा नेता प्रकाश करात से लेकर अन्ना द्रमुक अध्यक्ष जयललिता और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव समेत सभी दलों के प्रमुखों से मिलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भ्रष्टाचार से लड़ाई, Fight With Corruption, रामदेव, Baba Ramdev, Sharad Pawar, शरद पवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com