
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 5 जून तक पूरा जाएगा. इसके बाद राम मंदिर परिसर में बने अन्य मंदिरों को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. मंगलवार (29 अप्रैल) को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, श्री वशिष्ठ जी, विश्वामित्र जी, अहिल्या जी, निषादराज महाराज, शबरी माता और अगस्त्य मुनि की मूर्तियां स्थापित हो गई हैं.
5 जून को होगी 6 मंदिरों की पूजा
इन सभी मूर्तियों की पूजा 5 जून को होगी. इसके बाद आम जनता के लिए खोले जाएंगे. नृपेंद्र मिश्रा के मुताबिक, रामदरबार और मंदिर के परकोटे पर बने 6 मंदिरों की पूजा 5 जून को की जाएगी. इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करेंगे.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि 5 जून के एक या दो दिन बाद ही लोगों को परिसर में स्थित सभी विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने को मिलेगा.
#WATCH दिल्ली: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, "...मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, श्री वशिष्ठ जी, विश्वामित्र जी, अहिल्या जी, निषादराज महाराज, शबरी माता और अगस्त्य मुनि की मूर्तियां स्थापित हो गई हैं इन सभी की पूजा रामदरबार के… pic.twitter.com/prGTYLfFmX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
42 फुट ऊंचा यह ध्वज दंड मंदिर के मुख्य शिखर पर दूर से दिखाई देता है. इस ध्वज दंड को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, ताकि यह मंदिर की भव्यता और पवित्रता के अनुरूप हो. इसे स्थापित करने में इंजीनियरों और कारीगरों की एक कुशल टीम ने दिन-रात मेहनत की.
2020 में शुरू हुआ था राम मंदिर निर्माण काम
चंपत राय ने बताया कि ध्वज दंड की स्थापना का कार्य पूरी सावधानी और धार्मिक विधि-विधान के साथ किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार किए गए. यह ध्वज दंड न केवल मंदिर की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा.
राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य 2020 में शुरू हुआ था और अब यह अपने अंतिम चरण में है. गर्भगृह और मुख्य संरचना पहले ही बनकर तैयार हो चुकी है. ध्वज दंड की स्थापना के साथ मंदिर का बाहरी स्वरूप और अधिक आकर्षक हो गया है. वहीं, भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में दर्शन, पूजा और अन्य व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- हनुमान गढ़ी में टूटेगी यह पुरानी परंपरा, मुख्य पुजारी का दावा- हनुमान जी ने दिया है आदेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं