विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2018

राज्यसभा चुनाव : 87 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति, सबसे अमीर जेडीयू के महेंद्र प्रसाद

जेडीयू के महेन्द्र प्रसाद के पास 4,078 करोड़ रुपये की संपत्ति, जया बच्चन के पास 1,001 करोड़ रुपये से अधिक

राज्यसभा चुनाव : 87 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति, सबसे अमीर जेडीयू के महेंद्र प्रसाद
राज्यसभा चुनाव में सपा की प्रत्याशी जया बच्चन के पास एक हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति है.
नई दिल्ली: राज्यसभा का आगामी चुनाव लड़ रहे 87 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं जेडीयू के महेन्द्र प्रसाद 4,078 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

चुनावी निगरानीकर्ता एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से यह जानकारी दी गई है. विज्ञप्ति के अनुसार समाजवादी पार्टी की जया बच्चन के पास 1,001 करोड़ रुपये से अधिक, जनता दल सेक्यूलर के बीएम फारुक के पास 766 करोड़ रुपये से अधिक, कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के पास 649 करोड़ रुपये से अधिक और तेदेपा के सीएम रमेश के पास 258 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

VIDEO : बगावत पर उतारू मंत्री

बीजद के अच्युतानंद सामनन्ता के हलफनामे के अनुसार उनके पास सबसे कम 4.96 लाख रुपये की संपत्ति है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com