
राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. यात्रा का थीम यही है. यात्रा राजस्थान के बाड़मेर से यूपी के वाराणसी तक. सियासत की आंच धीमे-धीमे तेज हो रही है. बस चेहरे भर बदल गए हैं. राजपूत समाज की एकजुटता के बहाने दम दिखाने की तैयारी है. राजस्थान के निर्दलीय विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी लखनऊ पहुंचे. यूपी के बाहुबली नेता ब्रजेश सिंह से मिले. फिर ब्रजेश सिंह पहुंच गए राजस्थान. दोनों नेताओं ने राणा सांगा की मूर्ति पर शीश नवाया. अब तैयारी राणा सांगा की धरती से बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी तक कूच करने की है.
राणा सांगा के सम्मान में राजपूत समाज मैदान में है, लेकिन बीजेपी खुलकर सामने आने से बच रही है. वो अभी बस दूर से ही इसके नफा नुक़सान के आकलन में जुटी है. पार्टी नेताओं का एक गुट ज़रूर ताक़त देने में जुटा है. ऐसे में क्षत्रिय समाज के कुछ प्रभावशाली नेता इस आंदोलन की कमान लेने के मूड में हैं. तैयारी भी शुरू है. राजस्थान से लेकर यूपी तक के राजपूत समाज को इसी बहाने जोड़ने की तैयारी है. बाड़मेर से लेकर वाराणसी तक माहौल बनाने की योजना है. राजस्थान से इसका नेतृत्व विधायक रविन्द्र सिंह भाटी करेंगे. यूपी की कमान बाहुबली नेता ब्रजेश सिंह के पास रहेगी.
ब्रजेश सिंह यूपी से निर्दलीय एमएलसी रहे हैं. उनकी पत्नी अन्नपूर्णा देवी भी निर्दलीय ही चुनाव जीत कर विधान परिषद की दूसरी बार सदस्य बनीं हैं. वो भी पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से. उन्होंने चुनाव में बीजेपी को हराया. उनकी जीत के पीछे ब्रजेश सिंह की राजनैतिक ताकत है. एक दौर में यूपी का पूर्वांचल ब्रजेश सिंह और मुख्तार अंसारी की दुश्मनी के लिए जाना जाता था. अब सब अतीत के पन्नों में हैं. ब्रजेश सिंह के संबंध कमोबेश हर राजनैतिक पार्टी के ठाकुर नेताओं से है. समय और समीकरण के हिसाब से ब्रजेश सिंह अब अपनी नई छवि रचने और गढ़ने की राह पर हैं. सोशल मीडिया की उनकी टीम भी खूब एक्टिव है.
ब्रजेश सिंह इस दोस्ती के सहारे बाहुबली नेता की इमेज से बाहर निकलने में जुटे हैं. रवीन्द्र सिंह भाटी भी अपने प्रभाव का विस्तार चाहते हैं. दोनों नेताओं की कोशिश ठाकुर नेता के टैग से बाहर निकलने की है. ये आज की राजनीति के लिए ज़रूरी भी है और मजबूरी भी. राजनैतिक दलों के स्थापित खांचे से अलग अपनी राजनीतिक ज़मीन बनाना बेहद मुश्किल काम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं