
उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के पूर्व क्षेत्र में मौजूद है अलवर जिला, जहां बसा है राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 239874 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जौहरीलाल मीणा को 82867 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि भाजपा उम्मीदवार विजय समर्थ लाल को 52578 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 30289 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से एनपीईपी उम्मीदवार गोलमा ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 64926 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर सपा उम्मीदवार सूरजभान ढाका को 56798 वोट मिल पाए थे, और वह 8128 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार सूरजभान को कुल 45002 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जौहरी लाल दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 44056 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 946 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं