विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2022

अपने पैतृक गांव 'किठाना' पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूजा-अर्चना करने खाटू श्याम मंदिर भी जाएंगे

धनखड़ हेलीकॉप्टर से किठाना पहुंचे और स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

अपने पैतृक गांव 'किठाना' पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूजा-अर्चना करने खाटू श्याम मंदिर भी जाएंगे
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़.
जयपुर:

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार सुबह अपने पैतृक गांव पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से भव्‍य स्‍वागत किया गया. धनखड़ उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव ‘किठाना' पहुंचे जो झुंझुनू जिले में है.

धनखड़ हेलीकॉप्टर से किठाना पहुंचे और स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने पूरे जिले से बड़ी संख्या में जुटे लोगों से मुलाकात की. वह एक स्थानीय स्कूल पहुंचे. एक मंदिर में पूजा-अर्चना की और एक स्कूल की आधारशिला रखी. धनखड़ ने वहां मौजूद लोगों से बात भी की.

इस अवसर पर झुंझुनू के सांसद नरेंद्र कुमार, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ममता भूपेश, स्थानीय विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

उपराष्ट्रपति का चूरू के सालासर बालाजी मंदिर और सीकर के खाटू श्याम जी मंदिर में पूजा-अर्चना करने का कार्यक्रम है. वे दोपहर 3.40 बजे जयपुर में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे और शाम को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के एक समारोह में शामिल होंगे. उनका शाम को दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com