विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2017

राजस्थान के बाड़मेर में अनूठी पहल, टॉयलेट का इस्तेमाल करें और 2500 रुपये पाएं

राजस्थान के बाड़मेर में अनूठी पहल, टॉयलेट का इस्तेमाल करें और 2500 रुपये पाएं
शौचालय का इस्तेमाल करें और 2500 रुपये पाएं...
बाड़मेर: खुले में शौच के ट्रेंड को बदलने के लिए राजस्थान स्थित बाड़मेर के कलेक्टर सुधीर शर्मा ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. उन्होंने एक स्कीम लॉन्च की, जिसमें जो परिवार रोज शौचालय का इस्तेमाल करेगा उसे 2500 रुपये हर महीने मिलेगा. यह योजना दो पंचायतों में शुरू की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुधीर शर्मा ने इस बारे में कहा कि ऐसा भारत में पहली बार हो रहा है. यह बायतू और गिदा पंचायत समितियों के लाभार्थियों के लिए होगी. ताकि लोगों में रोज शौचालय का उपयोग करने की आदत बन सके.

इस योजना के दौरान बायतू पंचायत के 8 परिवारों को 2500 रुपये के चेक बांटे गए. हाल में ही केयर्न इंडिया के ग्रामीण विकास संगठन के साथ एक्शन प्लान बनाया गया था. शौचालयों के निर्माण के बाद केयर्न इंडिया व ग्रामीण विकास संगठन के सदस्यों की एक टीम बनाकर इस काम का जिम्मा सौंपा गया ताकि पता चल सके कि शौचालयों का नियमित रूप से उपयोग किया जा रहा है या नहीं.

सुधीर शर्मा ने यह भी बताया कि इस स्कीम से बायतू और गिदा पंचायत के 15000 परिवारों को फायदा पहुचेंगा. इसके साथ ही इस योजना अन्य इलाकों को शामिल करने की भी योजना बनाई जा रही है.

पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा रहे शौचलयों के निर्माण को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एसडीएम ने 582 ग्राम पंचायत पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर पद से हटाने की चेतावनी दी थी. इनके घरों में शौचालय का निर्माण नहीं करवाए जाने के कारण नोटिस जारी किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
राजस्थान के बाड़मेर में अनूठी पहल, टॉयलेट का इस्तेमाल करें और 2500 रुपये पाएं
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com