राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा रसोई में भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी जन प्रतिनिधियों से महीने में कम से कम एक बार वहां भोजन करने की अपील की है. राज्य सरकार की इंदिरा रसोई योजना के तहत आठ रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाता है.
गहलोत ने कहा, 'आठ रुपये में सम्मानपूर्वक बैठाकर ताजा, पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने वाली इस योजना में भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने एवं बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मेरी सभी सांसदों, विधायकों, मेयर, चैयरमैन, पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील है कि वे हर महीने कम से कम एक दिन इंदिरा रसोई में भोजन करें.'
समस्त जनप्रतिनिधियों से अपील:-
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 11, 2022
इन्दिरा रसोई योजना प्रदेशभर में लोकप्रिय हो रही है। 8 रुपये में सम्मानपूर्वक बिठाकर ताजा, पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाने वाली इस योजना में भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने एवं बेहतर मॉनिटरिंग के उद्देश्य से
1/2
उन्होंने कहा, “इससे आप सभी का जनता के साथ संपर्क एवं समन्वय बढ़ेगा और समाज में अपनेपन का भाव भी पैदा होगा.”
गहलोत ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना पूरे प्रदेश में लोकप्रिय हो रही है.
उन्होंने मंगलवार रात ट्वीट किया, 'मैंने पिछले महीने विधानसभा के अध्यक्ष महोदय एवं साथी विधायकगणों के साथ आठ रुपये का कूपन लेकर जोधपुर में इंदिरा रसोई में भोजन किया था और आगे भी करूंगा.'
"कांग्रेस में अंदरूनी कलह की बात प्रचारित की जा रही": अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'महंगाई के इस दौर में राज्य सरकार के सहयोग से जरूरतमंदों को आठ रुपये में अच्छा भोजन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है.'
उन्होंने मंगलवार को योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की थी.
बैठक में बताया गया कि इंदिरा रसोई योजना में अब तक 7.42 करोड़ लोगों को भोजन की थालियां परोसी जा चुकी हैं. प्रदेश में कुल 870 रसोइयां संचालित हैं, जिनकी संख्या 1,000 तक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद 13.81 करोड़ भोजन थाली प्रतिवर्ष उपलब्ध कराई जा सकेंगी.
गहलोत के अडाणी को ‘‘गौतम भाई'' कहने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज, सीएम ने दिया ये जबाव
इंदिरा रसोई योजना अगस्त 2020 में शुरू की गई थी. प्रदेश में 500 से अधिक स्थानीय संस्थाओं द्वारा ‘न लाभ, न हानि' मॉडल के आधार पर इन रसोइयों का संचालन किया जा रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं