स्थानीय स्तर पर विकास कार्य नहीं होने के असंतुष्ट विधायकों के दावों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को यहां कहा कि इन विधायकों ने इस तरह की कोई शिकायत कभी उनसे नहीं की. गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''उन सब असंतुष्ट विधायकों के यहां काम ज्यादा हो रहे थे. जो विधायक गए हैं उनकी काम को लेकर कोई शिकायत थी ही नहीं. चूंकि अब वे बाड़ेबंदी में वहां बैठे हैं तो कह रहे हैं कि हमारे काम नहीं हो रहे थे, हम असंतुष्ट थे.''
सीएम गहलोत ने कहा, ''आज तक कोई शिकायत उन्होंने की ही नहीं बल्कि तारीफ ही की चाहे वीडियो कान्फ्रेंस में हो या निजी तौर पर मुलाकात में. उनकी कोई शिकायत नहीं थी अब शिकायतें पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. जनता सब देख रही है.'' सरकार ने हाल ही में बड़ी संख्या में नये कॉलेज खुलवाने की घोषणा की है.
गहलोत ने कहा कि वह नहीं चाहते कि असंतुष्ट विधायकों के कृत्य से जनता का नुकसान हो. गहलोत ने कहा, ''अगर किसी क्षेत्र विशेष के विधायक ने बगावत की है तो मेरा फर्ज बनता है कि मैं उस क्षेत्र की जनता की भलाई का काम करूं. जनता ने क्या कसूर किया है. जनता ने उनको विजयी कर भेजा था, अगर मानों उनकी मेरे से असहमति रही तो उसके कारण जनता को नुकसान नहीं होना चाहिए, यह मेरा मानना है.''
उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट सहित कांग्रेस के 19 विधायक गहलोत के नेतृत्व के प्रति असंतोष जताते हुए बागी हो गए हैं. इनमें से कई विधायकों ने बाद में दावा किया कि उनके इलाकों में विकास कार्य नहीं हो रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं