विज्ञापन

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्‍थान विधानसभा चुनाव : दोपहर 1 बजे तक 40.3 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्‍थान में मतदान के लिए कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

नई दिल्‍ली:

राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों (Rajasthan assembly elections 2023) के लिए मतदान जारी है. वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी. इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां ही चुनाव में बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं. मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले कहा कि इस बार हम केरल की तरह ही राजस्‍थान में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे. वहीं, राजस्‍थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की थी कि इस बार बीजेपी को बड़े अंतर से जीत दिलवाएं.

  1. राजस्‍थान विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 40.3 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जहां पहले चार घंटे यानि 11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.
  2. राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है और कई दिग्‍गज अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल कर चुके हैं. पूर्व सीएम और झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. सचिन पायलट बीजेपी के अजित सिंह मेहता के खिलाफ मैदान में हैं.
  3. गंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत के कारण यहां वोटिंग बाद में कराई जाएगी. राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव में सीधी टक्‍कर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के बीच है. वहीं, 6 छोटे दल भी चुनावी मैदान में उतरे हैं. 
  4. राजस्‍थान में मतदान के लिए कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदाताओं में 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं.
  5. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
  6. कांग्रेस की ओर से इस बार भी अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे नेताओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल आंजना, महेंद्रजीत सिंह मालवीय व अशोक चांदना शामिल हैं.
  7. बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया तथा सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ व किरोड़ी लाल मीणा मैदान हैं. भाजपा ने इस बार राजस्‍थान चुनाव जीतने के लिए कई सांसदों को भी चुनावी रण में उतार दिया है. भाजपा ने 6 सांसद और एक राज्यसभा सदस्य सहित 59 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया. वहीं, कांग्रेस ने 7 निर्दलीय विधायकों और एक बीजेपी विधायक-शोभारानी कुशवाह (जिन्हें पिछले साल बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था) समेत 97 विधायकों को मैदान में उतारा है.
  8. नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस पार्टी ने चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ चुनावी गठबंधन किया है. राजस्‍थान विधानसभा चुनाव में माकपा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी, भारतीय ट्राइबल पार्टी, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम समेत कई पार्टियां भी मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस, दोनों के 40 से अधिक बागी भी मैदान में हैं.
  9. कुल 26,393 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग हो रही है. जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है. प्रदेशभर में 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीने (रिजर्व सहित) वोटिंग के लिए इस्तेमाल में लाई जा रही हैं. 
  10. राजस्‍थान विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए लगभग एक लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं. इसके अलावा 6,287 ‘माइक्रो आब्जर्वर' और 6247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इसी तरह 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान करा रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com