कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद बूंदी में भी एक महीने में 10 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. वहीं बच्चों की मौत के आंकड़ों को अस्पताल प्रशासन छुपाए बैठा था. बता दें कि यह सभी मौतें एसएनसीयू वार्ड में हुई है.
कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का विवाद अभी शांत नहीं हुआ है कि फिर से बच्चों की मौत का मामला बूंदी में सामने आया है. जिले में एक महीने में 10 बच्चों की मौत हो गई, लेकिन इन आंकड़ों को अस्पताल प्रशासन छुपाए बैठा था. वहीं, शुक्रवार को जब अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जैसे ही अस्पताल का दौरा किया और आंकड़ें जाने तो एक महीने में 10 बच्चों की मौत अस्पताल में होने की बात सामने आई, यह सभी मौतें एसएनसीयू वार्ड में हुई है.
बाड़मेर में 200 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन? NDTV की पड़ताल में सामने आई अस्पताल की दुर्दशा
मामले को लेकर चिकित्सा विभाग का कहना है कि सभी बच्चे ग्रामीण इलाके से हमारे पास आए थे और एक महीने में सभी बच्चों की मौत हुई है. ड्यूटी इंचार्ज हितेश सोनी ने बताया कि किसी बच्चे का वजन कम था तो किसी के मुंह में गंदा पानी चला गया था, तो किसी की मुंह में संक्रमण के कारण मौत हुई है. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बच्चों की मौत नहीं हुई है.
वहीं, मामले को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने रिपोर्ट ली है. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वह सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें. साथ ही अस्पताल में किसी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं हो इसका ध्यान रखें. इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरतें इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
Video: बच्चों की मौत पर बोले CM अशोक गहलोत- इलाज में नहीं थी लापरवाही
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं