महाराष्ट्र के टोल नाकों पर गुंडागर्दी और तोड़फोड़ को लेकर पुलिस ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। महाराष्ट्र में टोल नाकों पर तोड़फोड़ के अब तक 96 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। राज ठाकरे पर आरोप है कि उन्होंने रविवार को भड़काऊ भाषण दिया और अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर उनसे टोल टैक्स मांगा जाए तो वे टोल प्लाजा को तोड़ दें।
ठाकरे का कहना है कि टोल नाकों के ठेकेदार सड़कों की मरम्मत कर नहीं रहे और लोगों से भारी−भरकम टोल वसूल रहे हैं। इसी के बाद से महाराष्ट्र भर में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने जमकर गुंडागर्दी मचाई। इस सिलसिले में अब तक 100 से ज्यादा एमएनएस के कार्यकर्ता गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही सभी टोल नाकों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं