विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

रेलवे की इस व्यवस्था से रेल और यात्रियों, दोनों का होगा लाभ...

रेलवे की इस व्यवस्था से रेल और यात्रियों, दोनों का होगा लाभ...
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: संभव है कि जल्द ही रेलवे टिकट देना बंद कर दे। रेलवे ने पेपरलेस बनने की ओर कदम बढ़ा दिया है। इसके तहत पैसेंजर्स को टिकट की जगह मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा और वहीं उसे दिखाना होगा। टीटीई को टैबलेट दिया जाएगा और उसी पर टिकट की डिटेल उसके पास होगी जिसके जरिए वह टिकट की जांच करेगा।

इसी के साथ वेटिंग टिकट वालों को भी उम्मीद करनी चाहिए कि उन्हें टीटीई के चरौरी विनती नहीं करनी पड़ेगी। टीटीई के पास विकल्प सीमित हो जाएंगे और जिसका नंबर होगा उसका टिकट कंफर्म हो जाएगा। बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन में टैबलेट के जरिए स्टेटस चेक कर सकेंगे।

रेलवे का कहना है कि रिजर्वेशन चार्ट भी ऑनलाइन करने की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं। रेलवे की ओर कहा गया है कि अब टीटीई रेलवे के रिजर्वेशन सिस्टम से हमेशा कनेक्ट रहेंगे और कैंसिलेशन का अपडेट डेटा भी देख सकेंगे। रेलवे का मानना है कि पूरे देश में इस प्रकार की पहल जब पूरी तरह जमीनी स्तर पर उतर जाएगी तब रेलवे को करोड़ों की बचत होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलवे, टिकटिंग व्यवस्था, टीटीई, टिकट जांच, रिजर्वेशन, Railway, Ticketing System, TTE, Ticket Checking, Reservation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com