प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रेल सर्वाधिक डाटा (आंकड़ा) रखने वाली संस्थाओं में से एक है और इन आंकड़ों का इस्तेमाल परिचालन सुधार और मुद्रीकरण के लिए किया जा रहा है. प्रभु ने 'रेलवे में आकंड़ों का विश्लेषण' विषय पर यहां आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में कहा, "भारतीय रेल सबसे अधिक आंकड़े रखने वाली संस्थाओं में से एक है. हम अपनी आंकड़ों की संपदा का फायदा उठाने पर काम कर रहे हैं."
प्रभु के अनुसार, वाणिज्यिक और परिचालन के अवसरों के मद्देनजर भारतीय रेलवे में आंकड़ा सृजन अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा, "रेलवे के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए आंकड़ों का अध्ययन, विश्लेषण और निगरानी की जानी चाहिए."
उन्होंने बताया कि प्रौद्योगिकी अभी विकसित हो रही है और समय की आवश्यकता आंकड़ा विश्लेषण के साथ प्रगति करना है. उन्होंने कहा, "भारतीय रेलवे विकास का इंजन होगा. आंकड़ा विश्लेषण एक ऐसा तंत्र बनाने में मदद कर सकता है जिससे रेलवे को बहुत ज्यादा लाभ होगा."
(इनपुट आईएएनएस से)
प्रभु के अनुसार, वाणिज्यिक और परिचालन के अवसरों के मद्देनजर भारतीय रेलवे में आंकड़ा सृजन अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा, "रेलवे के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए आंकड़ों का अध्ययन, विश्लेषण और निगरानी की जानी चाहिए."
उन्होंने बताया कि प्रौद्योगिकी अभी विकसित हो रही है और समय की आवश्यकता आंकड़ा विश्लेषण के साथ प्रगति करना है. उन्होंने कहा, "भारतीय रेलवे विकास का इंजन होगा. आंकड़ा विश्लेषण एक ऐसा तंत्र बनाने में मदद कर सकता है जिससे रेलवे को बहुत ज्यादा लाभ होगा."
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं