
Train Online Food Order : ट्रेनों में ई कैटरिंग की सेवा काफी समय से बंद थी
रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी (IRCTC) को ई कैटरिंग सेवा (e-catering services) दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी है. इससे रेल यात्री ट्रेन में खाना मंगा सकेंगे. यह सेवा फिलहाल चुनिंदा स्टेशनों के लिए ही चालू होगी. आईआरसीटीसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. कोरोना की महामारी के बाद रेलवे ने पहले तो सभी तरह की ट्रेनों का परिचालन ही बंद कर दिया था, लेकिन लॉकडाउन के करीब दो माह बाद इसे ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ. हालांकि ई कैटरिंग सेवा को चालू नहीं किया गया था. हालांकि कोरोना संक्रमण काबू में आने के बाद इसे दोबारा मंजूरी दी गई है.
Railway Board permits IRCTC to resume e-catering services at a selected number of stations, says IRCTC pic.twitter.com/JOFQ8i15DI
— ANI (@ANI) January 28, 2021
यह भी पढ़ें
RRB NTPC CBT 2 Answer Key Out: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी सीबीटी 2 आंसर-की जारी की, 27 जून तक आपत्ति दर्ज कराएं
'अग्निपथ प्रदर्शन' की वजह से सफ़र में फंसे लोगों को बड़ी राहत, रेलवे इन स्टेशन से चलाएगा स्पेशल ट्रेन
'मां का निधन हो गया, लेकिन ट्रेन कैंसिल होने से घर नहीं जा पा रहा', 'अग्निपथ' विरोध की वजह से फंसे यात्री का छलका दर्द
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी गुरुवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि कोरोना काल में बंद कर दी गई ऑनलाइन फूड डिलिवरी सेवा को दोबारा शुरू किया जाएगा. हालांकि यह चुनिंदा स्टेशनों पर ही अभी उपलब्ध होगी. इन स्टेशनों के नामों का अभी खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद है कि दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों के रेलवे स्टेशनों पर सबसे पहले यह सुविधा दी जा सकती है. रेल मंत्री ने भरोसा दिया कि इसमें सुरक्षा संबंधी सभी मानकों का पालन किया जाएगा.
COVID संकट के दौरान बंद की गयी ई-केटरिंग सेवा को भारतीय रेल चुनिंदा स्टेशनों पर पुनः शुरू करने जा रही है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 28, 2021
सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए यह सेवा शुरु की जायेगी, इससे यात्रियों के लिये बेहतर खानपान की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
For more videos: https://t.co/zxXDHGlLF4pic.twitter.com/xfGmJ2qkQr