विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2022

Dolo-650 टैबलेट निर्माता कंपनी के ठिकानों पर छापा, IT विभाग का दावा- 300 करोड़ की टैक्‍स चोरी का पता लगा

छापेमारी  के दौरान दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में पर्याप्त आपत्तिजनक सबूत मिले हैं, जिन्‍हें जब्त कर लिया गया है.

Dolo-650 टैबलेट निर्माता कंपनी के ठिकानों पर छापा, IT विभाग का दावा- 300 करोड़ की टैक्‍स चोरी का पता लगा
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

कोरोना के दौर में टैबलेट डोलो 650 लगभग हर किसी ने ली है. इसे बनाने वाली माइक्रो लैब कंपनी ने कोरोना कॉल में करीब 350 करोड़ टैबलेट बेचीं और 400 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया. आयकर विभाग ने हाल ही में जब इस दवा कंपनी के परिसरों और इसके प्रबंधन से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की तो टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा हुआ. आयकर विभाग के मुताबिक 6 जुलाई को बेंगलुरु स्थित माइक्रो लैब फार्मास्युटिकल ग्रुप के यहां छापेमारी और जब्ती अभियान चलाया गया. यह समूह दवाइयों के उत्पादों ,उनकी मार्केटिंग और एक्टिव फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) के प्रोड्क्शन में लगा हुआ है. ग्रुप का कारोबार 50 से अधिक देशों में फैला है. छापेमारी में 9 राज्यों में फैले लगभग 36 परिसरों को कवर किया. विस्‍तृत जांच जारी है.

छापेमारी  के दौरान दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में पर्याप्त आपत्तिजनक सबूत मिले हैं, जिन्‍हें जब्त कर लिया गया है. सबूतों की शुरुआती जांच से पता चला है कि ये ग्रुप "सेल्स और प्रमोशन" नीति के तहत मेडिकल प्रोफेशनल्स को फ्री में गिफ्ट बांटने के नाम पर अपने एकाउंट्स गलत खर्चो को दिखा रहा है. इन मुफ्त उपहारों में "प्रचार और प्रोपेगेंडा", "सेमिनार और संगोष्ठी", "चिकित्सा सलाह" आदि के तहत ग्रुप के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए डॉक्टरों और चिकित्सा पेशेवरों को ट्रेवल का खर्चा और उपहार शामिल थे. सबूत इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि अपने उत्पादों ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए गलत तरीके को अपनाया है.इन उपहारों की कीमत करीब 1000 करोड़ रुपये है.

यह भी पाया गया है कि समूह ने इनकम के संबंध में विशेष प्रावधानों के तहत बनावटी कटौती की है, इस तरह करीब 300 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की गई है. तलाशी अभियान के दौरान 1.20 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 1.40 करोड़ के सोने और हीरे के गहने जब्त किए गए.

* ममता बनर्जी का 'पानी पुरी' पॉलिटिक्स, दार्जिलिंग में बच्चों-पर्यटकों को ऐसे लुभाया
* Sri Lanka में फिर से आपातकाल, Ranil Wickramasinghe बने कार्यकारी राष्ट्रपति, 10 बातें
* देश में कोविड-19 के 16,906 नए मामले, 45 की मौत; रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत

NCB चार्जशीट : रिया चक्रवर्ती पर लगा सुशांत सिंह को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com