विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2020

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-अर्थव्‍यवस्‍था तीन कार्यों से तबाह हुई, इसके अलावा..

राहुल ने केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sithraman) के उस बयान पर चुटकी ली है जिसमें वित्‍त मंत्री ने कहा था कि कोरोना महामारी एक "दैवीय घटना" है और यह एक कारक है, जिससे जीएसटी संग्रह प्रभावित हुआ.

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-अर्थव्‍यवस्‍था तीन कार्यों से तबाह हुई, इसके अलावा..
राहुल ने अर्थव्‍यवस्‍था की खस्‍ता हालत के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अर्थव्‍यवस्‍था (‍Economy)की खस्‍ता हालत को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्‍होंने केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sithraman) के उस बयान पर चुटकी ली है जिसमें वित्‍त मंत्री ने कहा था कि कोरोना महामारी एक "दैवीय घटना" है और यह एक कारक है, जिससे जीएसटी संग्रह प्रभावित हुआ. इस साल हम असाधारण स्थिति का सामना कर रहे हैं. हम एक दैवीय आपदा का सामना कर रहे हैं. हमें मंदी (Contraction) भी देखने को मिल सकती है. राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, 'भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था तीन कार्यों से तबाह हुई-नोटबंदी, दोषषूर्ण जीएसटी और नाकाम लॉकडाउन, इसके अलावा बाकी सब झूठ है.'

rufht3ng

मनीष सिसोदिया ने कहा- GST लागू करने में विफल रही केद्र सरकार

राहुल से पहले CPI (M) ने भी GST राजस्व (GST Revenue) की कमी के मामले पर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि सरकार उद्योगपतियों से मिलीभगत, नाकाम नीतियों और कठोर रवैए से अर्थव्यवस्था को बर्बाद करके 'भगवान को कोस रही है.' पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने कहा, 'अगर जरूरी हो तो केंद्र सरकार कर्ज लेकर राज्यों के बकाए का भुगतान करे. राज्य सरकारें कर्ज क्यों लें? क्या इसे सहकारी संघवाद कहते हैं? भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के बाद राज्यों को लूटा जा रहा है. दैवीय कारण बताकर?' उन्होंने कहा, 'उद्योगपतियों से मिलीभगत, अक्षमता और असंवेदनशीलता की वजह से महामारी से काफी पहले ही लोगों की आजीविकाएं और जिंदगियां बर्बाद हो गई थीं. अब भगवान को कोसा जा रहा है.'

गौरतलब है कि राज्यों को राजस्व में कमी की भरपाई के मुद्दे पर चर्चा के लिए जीएसटी काउंसिल की गुरुवार को हुई बैठक के बाद सरकार ने कहा था कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह काम हुआ है और वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जीएसटी राजस्व में 2.35 लाख करोड़ रुपये की कमी आने का अनुमान है. बैठक के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी एक "दैवीय घटना" है और यह एक कारक है, जिससे जीएसटी संग्रह प्रभावित हुआ. इस साल हम असाधारण स्थिति का सामना कर रहे हैं. वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में 1.65 लाख करोड़ रुपये जारी किए हैं. इसमें मार्च के 13,806 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिए एकत्रित उपकर (Cess) 95,444 करोड़ रुपये था जबकि राज्यों को 1.65 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.

रोजगार को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com