वरिष्ठ कांग्रेस नेता रतनजीत प्रताप नारायण सिंह का फाइल फोटो...
नई दिल्ली:
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रतनजीत प्रताप नारायण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी जल्द ही पार्टी अध्यक्ष की भूमिका संभालेंगे और 2019 का लोकसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया, 'काफी फेरबदल चल रहा है और आगे एआईसीसी में भी बदलाव की उम्मीद है. यह सबकुछ संगठन को मजबूत करने और उसे 2019 के चुनावों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है'. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी अभी पार्टी उपाध्यक्ष हैं और वह जल्द ही पार्टी अध्यक्ष की भूमिका संभालेंगे. कांग्रेस 2019 का (आम) चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ेगी'.
पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की 'विफलताओं' को लेकर आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा लेने यहां आए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी का स्तर पहले जैसा है, किसान हताश हैं और आंतरिक सुरक्षा का हाल खस्ता है. उन्होंने कहा, 'वे देश के भविष्य से खेल रहे हैं और अगर उनके खिलाफ एक शब्द कहा जाता है तो उन्हें देशद्रोही करार दिया जाता है'.
(इनपुट भाषा से)
सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया, 'काफी फेरबदल चल रहा है और आगे एआईसीसी में भी बदलाव की उम्मीद है. यह सबकुछ संगठन को मजबूत करने और उसे 2019 के चुनावों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है'. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी अभी पार्टी उपाध्यक्ष हैं और वह जल्द ही पार्टी अध्यक्ष की भूमिका संभालेंगे. कांग्रेस 2019 का (आम) चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ेगी'.
पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की 'विफलताओं' को लेकर आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा लेने यहां आए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी का स्तर पहले जैसा है, किसान हताश हैं और आंतरिक सुरक्षा का हाल खस्ता है. उन्होंने कहा, 'वे देश के भविष्य से खेल रहे हैं और अगर उनके खिलाफ एक शब्द कहा जाता है तो उन्हें देशद्रोही करार दिया जाता है'.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं