यूपी के संभल में हुई हिंसा के बाद आज राहुल और प्रियंका गांधी संभल में पीड़ितों से मिलने के लिए निकले जरूर लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर ही उन्हें रोक दिया गया, जिसके बाद प्रियंका ने कहा कि राहुल अकेले पुलिसवालों के साथ भी जाने को तैयार थे, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था संभाल रखी है, तो क्या यही उदाहरण पेश कर रहे हैं. वहीं दूसरी बड़ी खबर पंजाब के अमृतसर से आई जहां, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है. इस दौरान उनके आसपास मौजूद लोगों की फुर्ती के कारण उनकी जान बच पाई. वहीं, महाराष्ट्र में नए CM का नाम फाइनल हो गया है. देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.
रुको जरा... अजित पवार कल तैयार, लेकिन शिंदे ने 'ठहाके' से बढ़ा दिया सस्पेंस
महाराष्ट्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहे देवेंद्र फडणवीस के साथ क्या एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे? इस समय यह लाख टके का सवाल है. बुधवार को शिंदे और पवार से जब यह सवाल पूछा गया, तो जवाब में दोनों जो बोला, उस पर ठहाके लग गए. इन ठहाकों में शिंदे ने ऐसा सस्पेंस छोड़ दिया, जिस पर अब उनकी 'हां' और 'ना' न आने तक अटकलें लगती रहेंगी.
फडणवीस बनेंगे CM, पवार फिर डिप्टी, शिंदे का वेट एंड वॉच, कल शपथ ग्रहण
महाराष्ट्र के CM को लेकर अब सस्पेंस खत्म हो गया है. देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, NCP प्रमुख अजित पवार ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
राहुल गांधी के संभल दौरे पर ये बोले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी
राहुल गांधी के संभल दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'कल राज्यसभा नियम 266 के खिलाफ 42 नोटिस जारी किए गए. दिलचस्प बात यह है कि भारतीय दल द्वारा प्रस्तुत किए गए मुद्दों में से कोई भी मुद्दा उसके दलों के बीच मेल नहीं खाता. यह स्पष्ट था कि भारतीय दल ने खुद को कांग्रेस के एजेंडे से अलग रखा है. राहुल गांधी का यूपी के संवेदनशील इलाकों का दौरा करने का प्रयास उनकी लाचारी का संकेत है. यह भारतीय दल को अपने साथ न रख पाने की हताशा में किया गया है. यह प्रयास कांग्रेस और सपा के बीच अपने मूल वोट बैंक को वापस पाने की होड़ से प्रेरित था, न कि इसलिए कि कांग्रेस इस मुद्दे से सहानुभूति रखती है।
संसद में ये बोलीं हेमा मालिनी
संसद में हेमा मालिनी ने बांग्लादेश में पुजारी चिन्मय दास की गिरफ्तारी और हिंदु अल्पसंख्यकों के साथ हो रही हिंसा पर बात की. आपने बांग्लादेश में इस्कॉन चिन्मयकृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठाया है, इस पर आपको क्या चिंता है. सवाल पर हेमा मालिनी ने कहा कि चिंता सबको है. पूरे विश्व में जितने इस्कॉन मंदिर और हिन्दू सभी चिंता में हैं कि ऐसा क्यों हुआ. वे अच्छा काम करते है, वे टेरररिसट नहीं हैं. वे हमारे वैदिक कल्चर को आगे बढ़ा रहे हैं. वे कृष्ण की शिक्षा को आगे बढ़ा रहे हैं. मैंने संसद में कहा कि सरकार उन्हें मदद करे. उन्हें सुरक्षित महसूस करवाया जाए.
राकेश टिकैत को हिरासत में लिया गया
अलीगढ़ में किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यमुना एक्सप्रेस-वे से राकेश टिकैत को हिरासत में लिया गया. इसके बाद पुलिस टप्पल थाने पहुंची. टिकैत ने कहा कि अगर किसानों का समाधान नहीं होता है तो लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे. आज शाम तक प्रशासन का इंतजार करेंगे.
सुखवीर सिंह चंडीगढ़ के लिए हुए रवाना
स्वर्ण मंदिर में हुए जानलेवा हमले के बाद सुखबीर सिंह बादल चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं.
वापस दिल्ली लौटे राहुल और प्रियंका गांधी
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेता गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने के बाद वापस दिल्ली लौट आए हैं. संभल जाते वक्त उन्हें रास्ते में रोक दिया गया था.
#WATCH | Lok Sabha LoP and Congress MPs Rahul Gandhi, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra and other party leaders return to Delhi.
— ANI (@ANI) December 4, 2024
They were stopped by Police at the Ghazipur border on the way to violence-hit Sambhal. pic.twitter.com/eQhbU9DYhi
संभल में ना जाने दिए जाने पर प्रियंका
गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि संभल में जो कुछ हुआ वह गलत है. राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, उनके पास संवैधानिक अधिकार हैं और उन्हें इस तरह नहीं रोका जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि वह यूपी पुलिस के साथ अकेले जाएंगे लेकिन वे ऐसा करने को भी तैयार नहीं हैं. शायद उत्तर प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि वे इतना भी नहीं संभाल सकते. तो वे इतने अहंकार से क्यों कहते हैं कि उन्होंने कानून व्यवस्था को संभाल रखा है.
#WATCH | At the Ghazipur border, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says "Whatever happened in Sambhal is wrong. Rahul Gandhi is the leader of the opposition, he has constitutional rights and he cannot be stopped like this. He has the constitutional right to be allowed to go and… pic.twitter.com/abgStXCwCi
— ANI (@ANI) December 4, 2024
सांसद अमर सिंह ने कहा राज्य और केंद्र सरकार करे इस मामले की जांच
गोल्डन टेंपल में सुखबीर बादल पर हुए हमले पर पंजाब से सांसद अमर सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि "पंजाब में गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है और यह एक बड़ी चूक है. मैं मांग करता हूं कि मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरु ग्रंथ साहिब से माफी मांगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना की राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर जांच करनी चाहिए."
सुखबीर बादल पर हुए हमले पर सांसद शेर सिंह गुरबाया ने कही ये बात
गोल्डन टेंपल में सुखबीर बादल पर हुए हमले के बाद पंजाब से सांसद शेर सिंह गुरबाया ने एनडीटीवी से कहा, "पंजाब में गैंगस्टर राज है. इस घटना से साफ है कि पंजाब में कानून व्यवस्था फेल हो गई है. इस घटना की बड़ी जांच जरूरी है."
राहुल गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया
संभल जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया है. बता दें कि संभल में हुई हिंसा के बाद राहुल गांधी आज संभल का दौरा करने के लिए निकले हैं.
संभल में राहुल और प्रियंका के दौरे से पहले गाजीपुर बॉर्डर पर लगा जाम
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम. लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने की संभावना के चलते बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
#WATCH | Massive traffic snarl at the Ghazipur border on the Delhi-Meerut Expressway.
— ANI (@ANI) December 4, 2024
Security is heightened at the border as Lok Sabha LoP and Congress MPs Rahul Gandhi & Priyanka Gandhi Vadra are likely to visit violence-hit Sambhal today. pic.twitter.com/7t9VopTSnG
सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर के बाहर हमला
पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल उस वक्त बाल-बाल बच गए जब उनके ऊपर स्वर्ण मंदिर के बाहर हमला किया गया. इस हमले को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से हमलावर ने गोली चलाई और कैसे वहां मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी को उसकी पिस्तौल समेत पकड़ लिया.
राहुल गांधी के साथ संभल दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी
राहुल गांधी के साथ-साथ प्रियंका गांधी भी आज संभल दौरे पर रहेंगी. दिल्ली से गाजिबाद और हापुड़ होते हुए संभल जाएंगी प्रियंका गांधी. इस दौरान नेताओं को रोकने के लिए पिलखुवा टोल प्लाजा पर पुलिस बल तैनात रहेगा.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदहगाह विवाद में आज सुनवाई
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में 15 याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी. जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की सिंगल बेंच इन याचिकाओं की सुनवाई करेगी.
आज महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल की बैठक
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में महायुति गठबंधन की जीत के बाद राज्य में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान आज हो सकता है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आज मुंबई में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश पाडवी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जो भी निर्णय लेंगे, उस पर आज मुहर लग जाएगी. मैं चाहता हूं कि युवा नेतृत्व आगे आए.
सरकार क्या छुपाना चाहती है: सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल जाने को लेकर सियासत गरमा गई है. इसको लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी का संभल जाना उनका संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि अगर यूपी पुलिस उनको रोकने की कोशिश करती है, तो यह माना जाएगा कि कुछ न कुछ वो जरूर छुपाना चाहती है. पहले भी उन्होंने राजनीतिक लोगों को रोकने की कोशिश की थी। आखिर यह कोशिश क्यों की जा रही है? क्यों राजनीतिक लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है?