विज्ञापन
1 month ago

यूपी के संभल में हुई हिंसा के बाद आज राहुल और प्रियंका गांधी संभल में पीड़ितों से मिलने के लिए निकले जरूर लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर ही उन्हें रोक दिया गया, जिसके बाद प्रियंका ने कहा कि राहुल अकेले पुलिसवालों के साथ भी जाने को तैयार थे, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था संभाल रखी है, तो क्या यही उदाहरण पेश कर रहे हैं. वहीं दूसरी बड़ी खबर पंजाब के अमृतसर से आई जहां, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है. इस दौरान उनके आसपास मौजूद लोगों की फुर्ती के कारण उनकी जान बच पाई. वहीं, महाराष्ट्र में नए CM का नाम फाइनल हो गया है. देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 

असम में हिमंता बिस्वा सरकार ने गोमांस (बीफ) पर बैन लगाने का फैसला लिया है. सीएम ने बताया कि यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया. अब राज्य के होटलों, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर परोसा नहीं जा सकेगा. इस फैसले की घोषणा होते ही राज्य में जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने कांग्रेस को चैलेंज दे दिया. हजारिका ने कहा-"कांग्रेस इस फैसले का स्वागत करे या पाकिस्तान चले जाए."

देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

अमृतसर-मुंबई ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में मिला पटाखा

अमृतसर से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 11058 के पार्सल वैन में बम की कॉल मिलने से जीआरपी कंट्रोल रूम में खलबली मच गई. जब गहनता से जांच की गई तो जीआरपी को पटाखे मिले, जिसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली है.

सलमान खान की सुरक्षा में हुई चूक, शूटिंग साइट पर बिना परमिशन घुसा शख्स, साथ ले गई पुलिस

एक्टर सलमान खान की सुरक्षा में चूक हुई है. मुंबई में एक शूटिंग साइट पर बिना परमिशन एक शख्स के घुस आने की खबर है. पुलिस उसे शिवाजी थाना लेकर गई है.

गुजरात सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा

गुजरात सरकार ने बुधवार को अपने करीब नौ लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर इसे मूल वेतन का 53 प्रतिशत करने की घोषणा की. यह फैसला पिछली तारीख एक जुलाई 2024 से लागू होगा. वित्त विभाग ने गुजरात राज्य सेवा (वेतन संशोधन) नियम, 2016 के तहत डीए को मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर मूल वेतन का 53 प्रतिशत करने का प्रस्ताव जारी किया.

बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार में शामिल रहे हैं मुहम्मद यूनुस : शेख हसीना 

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कथित हिंसा और उत्पीड़न को लेकर देश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस पर तीखा हमला किया है. अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक वर्चुअल संबोधन में शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस पर बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार का आरोप लगाया. हसीना ने कहा कि मुहम्मद यूनुस हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में नाकाम रहे हैं. हसीना ने दावा किया, "मेरे पिता शेख मुजीर्बुर रहमान की तरह मेरी और बहन शेख रेहाना की हत्या करने की साजिश रची गई थी." शेख मुजीबुर्रहमान की साल 1975 में हत्या कर दी गई थी.

अदाणी डिफेंस ने इंडियन NAVY को सौंपा दूसरा दृष्टि-10 ड्रोन

देश की समुद्री निगरानी क्षमता को बढ़ाने के लिए अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस की ओर से भारतीय नौसेना को दूसरा दृष्टि-10 स्टारलाइनर निगरानी ड्रोन सौंपा गया है. हैदराबाद स्थित अदाणी ग्रुप की यूनिट अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस में निर्मित दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन या UAV एक हाइटेक खुफिया, निगरानी और टोही (ISR) प्लेटफॉर्म है. इसमें 36 घंटे तक गतिविधियां जारी रखने और 450 किलोग्राम पेलोड क्षमता है.

झारखंड में हेमंत सोरेन करेंगे कैबिनेट विस्तार, क्या होगा पावर शेयरिंग फॉर्मूला

झारखंड में हेमंत सोरेन कल अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. वहां कैबिनेट विस्तार का जो फॉर्मूला सामने आया है, उसके मुताबिक JMM के 5, कांग्रेस के 4 और RJD कोटे से 1 मंत्री को शपथ लेना है. अब तक कांग्रेस की ओर से मंत्रियों के नाम तय ना हो पाने से कैबिनेट का विस्तार अटका हुआ था. जैसे ही कांग्रेस ने अपने नाम फाइनल किए शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई.

मणिपुर में महिला आयोग ने जिरीबाम हिंसा की जांच के लिए दल का किया गठन

मणिपुर राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) ने जिरीबाम जिले में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा तीन महिलाओं और तीन बच्चों की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस दल में आयोग की अध्यक्ष एवं दो सदस्य शामिल हैं.

असम में बीफ पर बैन, हिमंता सरकार के मंत्री बोले- कांग्रेस फैसला माने या पाकिस्तान चले जाए

असम में हिमंता बिस्वा सरकार ने गोमांस (बीफ) पर बैन लगाने का फैसला लिया है. सीएम ने बताया कि यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया. अब राज्य के होटलों, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर परोसा नहीं जा सकेगा. इस फैसले की घोषणा होते ही राज्य में जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने कांग्रेस को चैलेंज दे दिया. हजारिका ने कहा–"कांग्रेस इस फैसले का स्वागत करे या पाकिस्तान चले जाए."

लोकसभा की कार्यवाही 5 दिसंबर तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही 5 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है. गुरुवार को रेलवे संशोधन बिल पर चर्चा होगी.

एकनाथ शिंदे ने मानी फडणवीस की बात, कल लेंगे डिप्टी CM पद की शपथ- सूत्र

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म होने के बाद डिप्टी CM को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे आखिरकार मान गए हैं. वह गुरुवार को डिप्टी CM पद की शपथ लेने को तैयार हो गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की थी. शिंदे ने फैसला लेने के लिए शाम तक का इंतजार करने को कहा था.

पंजाब के किसानों ने किया दिल्ली कूच का ऐलान 

पंजाब के किसानों ने 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. अंबाला (हरियाणा)के डीसी ने किसान नेताओं को पत्र लिख कानून व्यवस्था का हवाला देते हुये दिल्ली कूच को स्थगित करनी की अपील की है. डीसी अंबाला ने किसानों को जारी पत्र के ज़रिये कहा है कि अंबाला में पहले से धारा 144 लागू है. इसलिए किसानों को जुटने की इजाजत नहीं दी जा सकती.

राज्यसभा की कार्यवाही 5 दिसंबर तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही 5 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है.

जस्टिस मनमोहन गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जज के तौर पर लेंगे शपथ

जस्टिस मनमोहन गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जज के तौर पर शपथ लेंगे. ⁠CJI संजीव खन्ना उन्हें दिलाएंगे. सुबह 10.30 शपथ ग्रहण होगा.

ED ने 640 करोड़ रुपये के साइबर ठगी मामले में 2 CA और क्रिप्टो कारोबारी को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि 640 करोड़ रुपये की साइबर ठगी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 2 चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) और एक क्रिप्टोकरेंसी कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. 28 नवंबर को बिजवासन में निदेशालय के तलाशी दल पर ‘हमला करने को लेकर एक चौथे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो एक अन्य ‘फरार’ चार्टर्ड एकाउटेंट का भाई है. इस दल ने धनशोधन जांच के तहत 28 नवंबर को इस चार्टर्ड एकाउटेंट के फार्म हाउस पर छापा मारा था.

रुको जरा... अजित पवार कल तैयार, लेकिन शिंदे ने 'ठहाके' से बढ़ा दिया सस्पेंस

महाराष्ट्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहे देवेंद्र फडणवीस के साथ क्या एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे? इस समय यह लाख टके का सवाल है. बुधवार को शिंदे और पवार से जब यह सवाल पूछा गया, तो जवाब में दोनों जो बोला, उस पर ठहाके लग गए. इन ठहाकों में शिंदे ने ऐसा सस्पेंस छोड़ दिया, जिस पर अब उनकी 'हां' और 'ना' न आने तक अटकलें लगती रहेंगी.

फडणवीस बनेंगे CM, पवार फिर डिप्टी, शिंदे का वेट एंड वॉच, कल शपथ ग्रहण

महाराष्ट्र के CM को लेकर अब सस्पेंस खत्म हो गया है. देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, NCP प्रमुख अजित पवार ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

राहुल गांधी के संभल दौरे पर ये बोले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

राहुल गांधी के संभल दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'कल राज्यसभा नियम 266 के खिलाफ 42 नोटिस जारी किए गए. दिलचस्प बात यह है कि भारतीय दल द्वारा प्रस्तुत किए गए मुद्दों में से कोई भी मुद्दा उसके दलों के बीच मेल नहीं खाता. यह स्पष्ट था कि भारतीय दल ने खुद को कांग्रेस के एजेंडे से अलग रखा है. राहुल गांधी का यूपी के संवेदनशील इलाकों का दौरा करने का प्रयास उनकी लाचारी का संकेत है. यह भारतीय दल को अपने साथ न रख पाने की हताशा में किया गया है. यह प्रयास कांग्रेस और सपा के बीच अपने मूल वोट बैंक को वापस पाने की होड़ से प्रेरित था, न कि इसलिए कि कांग्रेस इस मुद्दे से सहानुभूति रखती है।

संसद में ये बोलीं हेमा मालिनी

संसद में हेमा मालिनी ने बांग्लादेश में पुजारी चिन्मय दास की गिरफ्तारी और हिंदु अल्पसंख्यकों के साथ हो रही हिंसा पर बात की. आपने बांग्लादेश में इस्कॉन चिन्मयकृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठाया है, इस पर आपको क्या चिंता है. सवाल पर हेमा मालिनी ने कहा कि चिंता सबको है. पूरे विश्व में जितने इस्कॉन मंदिर और हिन्दू सभी चिंता में हैं कि ऐसा क्यों हुआ. वे अच्छा काम करते है, वे टेरररिसट नहीं हैं. वे हमारे वैदिक कल्चर को आगे बढ़ा रहे हैं. वे कृष्ण की शिक्षा को आगे बढ़ा रहे हैं. मैंने संसद में कहा कि सरकार उन्हें मदद करे. उन्हें सुरक्षित महसूस करवाया जाए.

राकेश टिकैत को हिरासत में लिया गया

अलीगढ़ में किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यमुना एक्सप्रेस-वे से राकेश टिकैत को हिरासत में लिया गया. इसके बाद पुलिस टप्पल थाने पहुंची. टिकैत ने कहा कि अगर किसानों का समाधान नहीं होता है तो लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे. आज शाम तक प्रशासन का इंतजार करेंगे.

सुखवीर सिंह चंडीगढ़ के लिए हुए रवाना

स्वर्ण मंदिर में हुए जानलेवा हमले के बाद सुखबीर सिंह बादल चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं.

वापस दिल्ली लौटे राहुल और प्रियंका गांधी

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेता गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने के बाद वापस दिल्ली लौट आए हैं. संभल जाते वक्त उन्हें रास्ते में रोक दिया गया था.

संभल में ना जाने दिए जाने पर प्रियंका

गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि संभल में जो कुछ हुआ वह गलत है. राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, उनके पास संवैधानिक अधिकार हैं और उन्हें इस तरह नहीं रोका जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि वह यूपी पुलिस के साथ अकेले जाएंगे लेकिन वे ऐसा करने को भी तैयार नहीं हैं. शायद उत्तर प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि वे इतना भी नहीं संभाल सकते. तो वे इतने अहंकार से क्यों कहते हैं कि उन्होंने कानून व्यवस्था को संभाल रखा है.

सांसद अमर सिंह ने कहा राज्य और केंद्र सरकार करे इस मामले की जांच

गोल्डन टेंपल में सुखबीर बादल पर हुए हमले पर पंजाब से सांसद अमर सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि "पंजाब में गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है और यह एक बड़ी चूक है. मैं मांग करता हूं कि मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरु ग्रंथ साहिब से माफी मांगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना की राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर जांच करनी चाहिए."

सुखबीर बादल पर हुए हमले पर सांसद शेर सिंह गुरबाया ने कही ये बात

गोल्डन टेंपल में सुखबीर बादल पर हुए हमले के बाद पंजाब से सांसद शेर सिंह गुरबाया ने एनडीटीवी से कहा, "पंजाब में गैंगस्टर राज है. इस घटना से साफ है कि पंजाब में कानून व्यवस्था फेल हो गई है. इस घटना की बड़ी जांच जरूरी है."

राहुल गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया

संभल जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया है. बता दें कि संभल में हुई हिंसा के बाद राहुल गांधी आज संभल का दौरा करने के लिए निकले हैं. 

संभल में राहुल और प्रियंका के दौरे से पहले गाजीपुर बॉर्डर पर लगा जाम

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम. लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने की संभावना के चलते बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर के बाहर हमला

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल उस वक्त बाल-बाल बच गए जब उनके ऊपर स्वर्ण मंदिर के बाहर हमला किया गया. इस हमले को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से हमलावर ने गोली चलाई और कैसे वहां मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी को उसकी पिस्तौल समेत पकड़ लिया.

राहुल गांधी के साथ संभल दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी

राहुल गांधी के साथ-साथ प्रियंका गांधी भी आज संभल दौरे पर रहेंगी. दिल्ली से गाजिबाद और हापुड़ होते हुए संभल जाएंगी प्रियंका गांधी. इस दौरान नेताओं को रोकने के लिए पिलखुवा टोल प्लाजा पर पुलिस बल तैनात रहेगा.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदहगाह विवाद में आज सुनवाई

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में 15 याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी. जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की सिंगल बेंच इन याचिकाओं की सुनवाई करेगी. 

आज महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल की बैठक

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में महायुति गठबंधन की जीत के बाद राज्य में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान आज हो सकता है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आज मुंबई में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश पाडवी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जो भी निर्णय लेंगे, उस पर आज मुहर लग जाएगी. मैं चाहता हूं कि युवा नेतृत्व आगे आए.

सरकार क्या छुपाना चाहती है: सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल जाने को लेकर सियासत गरमा गई है. इसको लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी का संभल जाना उनका संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि अगर यूपी पुलिस उनको रोकने की कोशिश करती है, तो यह माना जाएगा कि कुछ न कुछ वो जरूर छुपाना चाहती है. पहले भी उन्होंने राजनीतिक लोगों को रोकने की कोशिश की थी। आखिर यह कोशिश क्यों की जा रही है? क्यों राजनीतिक लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है?

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com