विज्ञापन

Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम' वाला खुलासा जानिए, आंकड़े दिखा किए नये दावे

Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने कहा कि ये हमारे अंदरूनी आकलन में भी दिखा है कि वोटिंग कुछ शो कर रहा है, ओपिनियन पोल्स कुछ शो हो रहा है और अचानक रिजल्ट कुछ और आ जाता है.

Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम' वाला खुलासा जानिए, आंकड़े दिखा किए नये दावे
  • राहुल गांधी बृहस्पतिवार सुबह दस बजे एक विशेष प्रेस वार्ता में वोट चोरी के आरोप से जुड़े नए खुलासे कर सकते हैं.
  • राहुल गांधी ने पहले ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हाइड्रोजन बम जैसा बड़ा खुलासा करने का संकेत दिया था.
  • लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कथित वोट चोरी को एटम बम बताया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कथित "वोट चोरी" से जुड़े नए आरोप लगाए.  उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अब तक के भारत सरकार के अभियानों को लेकर भी बात की. साथ ही चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए. राहुल गांधी ने बैलेट पेपर से चुनाव को लेकर कहा कि पहले बैलेट पेपर से चुनाव होते थे तो पूरे देश में एक ही दिन वोटिंग हो जाती थी. अब मशीन के जरिए चुनाव हो रहा है तो भी यूपी से लेकर अन्य राज्यों में कई चरणों में चुनाव होता है.

Latest and Breaking News on NDTV

राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर भी सवाल खड़े किए कि वो सही भी हैं या नहीं.  पब्लिक में कुछ समय से शंका है कि एंटी इंकम्बेंसी हर सरकार के लिए चुनौती रही है. मगर कुछ कारणों से बीजेपी इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसे एंटी इंकम्बेंसी का सामना नहीं करना पड़ा है. दूसरा, एग्जिट पोल्स, ओपिनियन पोल्स एक चीज कहते हैं और रिजल्ट दूसरा आता है. ये हम हरियाणा और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में देख चुके हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ये हमारे अंदरुनी आकलन में भी दिखा है कि वोटिंग कुछ शो कर रहा है, ओपिनियन पोल्स कुछ शो हो रहा है और अचानक रिजल्ट कुछ और आ जाता है. तीसरा, हम देखते हैं कि हमेशा इसके पीछे कोई ना कोई कारण दिया जाता है.  एंटी इंकम्बेंसी नहीं होने के पीछे बताया जाता है कि लाडली बहना, पुलवामा और अब सिंदूर. हम लगातार ये पैटर्न देख रहे हैं. चुनाव कोरियोग्राफ हो रहे हैं. इसके बाद राहुल गांधी ने अलग-अलग आंकड़े दिखाकर वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों का दावा किया. राहुल ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा कि मैं अपने संविधान की रक्षा करूंगा. मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है. मैं सबूतों के साथ अपनी बात रख रहा हूं. ये कोई हाइड्रोजन बम नहीं है. 

चुनाव आयोग पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमने अपनी तफ्तीश में पाया है कि आयोग ने टारगेट करके वोटर्स का नाम हटाया है. मैं आज आपसे जो भी बातें कर रहा हूं वो सबूतों के आधार पर है. हमने अपने जांच में पाया है कि आयोग दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहा है. इन लोगों के वोट बड़े स्तर पर काटे जा रहे हैं. खास बात ये है कि जिन लोगों के वोट काटे गए हैं उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं है. 

कर्नाटक की गड़बड़ी बताई

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट काटे गए हैं. हमने पाया है कि महज 14 मिनट में 12 वोट डिलीट किए गए. इससे ये तो साफ है कि चुनाव आयोग वोट चोरों को बचा रहा है. अभी तक आयोग ने टारगेट करके लाखों वोटर्स को लिस्ट से हटाया है. कर्नाटक में जानबूझकर वोट खत्म किए गए हैं. 

मुख्य चुनाव आयुक्त पर भड़के

राहुल गांधी ने आगे कहा कि चुनाव आयोग जानता है कि इसके पीछे कौन है. आज चुनाव आयोग लोकतंत्र की हत्या कर रहा है. ये हाइड्रोजन बम नहीं है, वो अभी आने वाला है. आयोग लोकतंत्र के हत्यारों को बचा रहा है. सीआईडी ने जब विवादित नंबरों की जानकारी मांगी तो कर्नाटक चुनाव आयोग की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. इस तरह की गड़बड़ी कर्नाटक के साथ-साथ महाराष्ट्र में कई गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त वोट चोरों को बचा रहे हैं

पटना में राहुल गांधी ने किया था ऐलान

राहुल गांधी ने बीते एक सितंबर को पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा' के समापन के मौके पर ‘वोट चोरी' से जुड़े अपने पहले के खुलासे का हवाला देते हुए दावा किया था कि ‘‘एटम बम'' के बाद अब ‘‘हाइड्रोजन बम'' आने वाला है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कथित वोट चोरी का मुद्दा बीते सात अगस्त को संवाददाता सम्मेलन के जरिये उठाया था. इस खुलासे को उन्होंने "एटम बम" कहा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com