
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान में तीनों सीटों पर कांग्रेस पर कब्जा
अलवर और अजमेर में हुआ था लोकसभा उपचुनाव
मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस जीती
Well done Rajasthan Congress! Proud of each and every one of you. This is a rejection of the BJP by the people of Rajasthan.#RajasthanByPolls
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 1, 2018
यह भी पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव में 'पद्मावत' का हथकंडा भी बीजेपी के काम नहीं आया
राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने बीजेपी को खारिज कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए राजस्थान के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के काम की सराहना करते हुए जीत की बधाई दी है.
गौरतलब है कि अलवर सीट से कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव ने बीजेपी के जसवंत सिंह यादव को करीब 196496 वोटों के अंतर से हरा दिया. वहीं अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के रघु शर्मा ने राम स्वरूप लांबा को करीब 80 हजार वोटों के शिकस्त दी. बता दें कि इन दोनों लोकसभा सीटों पर शुरू से ही कांग्रेस ने बढ़त बनाए रखी थी.
VIDEO : वादों पर खरी नहीं उतरी बीजेपी : सचिन पायलट
इससे पहले राजस्थान की मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस ने बीजेपी को हरा दिया. राजस्थान निर्वाचन आयोग के अनुसार, मांडलगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ को जीत मिली है. धाकड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी शक्ति सिंह हाडा को 12,976 मतों के अंतर से हराया दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं