
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
PM ने अफसरों से आत्म प्रशंसा के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग न करने को कहा
राहुल ने कहा- मिसाल देकर अगुवाई करना निश्चित रूप से ओवररेटेड है
स्मृति ने राहुल को दिया जवाब- देखिये तो कौन ओवररेटेड की बात कर रहा है
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को नौकरशाहों से कहा था कि वे आत्म प्रशंसा के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करें या जरूरत से ज्यादा समय ऑनलाइन न रहें.Leading by example is clearly overrated https://t.co/EZa4cjp04n
— Office of RG (@OfficeOfRG) April 22, 2017
हालांकि इस ट्वीट पर पीएम मोदी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को जवाब जरूर दिया. स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें कहा गया, 'देखिये तो कौन ओवररेटेड की बात कर रहा है.' स्मृति की राहुल के साथ तब से गाहे-बगाहे नोकझोंक चल रही है, जब उन्होंने अमेठी लोकसभा चुनाव कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ लड़ा था, जिसमें वह हार गई थीं.
प्रधानमंत्री जनता से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सक्रियता से उपयोग करते हैं. पीएम मोदी देश में ट्विटर और इंस्ट्राग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. पीएम मोदी ने शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि तेज निर्णय लेने के परिणामों को लेकर उन्हें भयभीत होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह जनता के हित में ईमानदार निर्णय लेने वाले अधिकारियों के पीछे खड़े रहेंगे. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं