कोरोनाकाल में एक ओर जहां देशभर के लोग इस आपदा से निपटने की जंग लड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर आए दिन जगह-जगह आग लगने की दुर्घटना सामने आ रही हैं. अब महाराष्ट्र स्थित मुंबई से सटे विरार इलाके में विजय वल्लभ कोविड केयर सेंटर में आग लग गई है, जिसमें कुछ मरीजों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना पर राहुल गांधी ने दुख जताया है.
राहुल गांधी ने टेलेग्राम प्लेटफॉर्म पर कहा, "विरार के विजय वल्लभ कोविड केंद्र में आग लगने से मरीजों की मौत की दुखद खबर मिली है. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है. मैं राज्य सरकार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने की अपील करता हूं."
जानकारी के मुताबिक, विरार में स्थित विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में कुछ मरीजों की आग लगने से मौत हो गई है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सुबह 3 बजे के आसपान एसी में शॉ र्टसर्किट के चलते आग लगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं