विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2013

सोनिया राहुल से इस्तीफा देने और माफी मांगने को कहें : राजनाथ

सोनिया राहुल से इस्तीफा देने और माफी मांगने को कहें : राजनाथ
राजनाथ सिंह का फाइल फोटो
कोलकाता: सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि उन्हें प्रधानमंत्री के सम्मान की कोई भी चिंता है तो उन्हें राहुल गांधी से कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने और उनके बयान के लिए माफी मांगने को कहना चाहिए। राहुल ने दोषी ठहराए गए जन प्रतिनिधियों के बारे में चर्चित बयान दिया था।

भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘मैं सोनियाजी का बयान पढ़कर आश्चर्यचकित हूं जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा ने प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाया जबकि पूरी पार्टी प्रधानमंत्री के पीछे खड़ी है। मैं सोनियाजी से अनुरोध करूंगा कि आपकी पार्टी द्वारा अपने को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं करना चाहिए। प्रधानमंत्री का मजाक बनाने वाला व्यक्ति कांग्रेस उपाध्यक्ष है न कि भाजपा।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने प्रधानमंत्री के प्रति कोई असम्मान नहीं दिखाया है। यदि सोनियाजी को प्रधानमंत्री के लिए कोई चिंता है तो उन्हें कांग्रेस उपाध्यक्ष से इस्तीफा देने या देश से माफी मांगने के लिए कहना चाहिए।’

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जब देश से बाहर होता है तो वह किसी एक राजनीतिक दल का प्रधानमंत्री नहीं होता बल्कि पूरे राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा, ‘उस समय प्रधानमंत्री की आलोचना, उनकी साख के बारे में सवाल उठाना या किसी अध्यादेश को पूरी तरह बकवास कहने से वह मकसद ही खत्म हो जाता है जिसकी वजह से प्रधानमंत्री विदेश गए हैं।’

राहुल ने अध्यादेश को ‘पूरी तरह बकवास’ कहकर इसे खारिज कर दिया था और कहा था कि इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, राजनाथ सिंह, मनमोहन सिंह, अध्यादेश, दागी नेताओं पर अध्यादेश, राहुल गांधी, BJP, Manmohan Singh, Ordinance Controversy, Rahul Gandhi, Rajnath Singh, Sonia Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com