लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यूके की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक की हालिया चुनावी हार पर उनकी सराहना करते हुए कहा कि जीत और हार लोकतंत्र के अपरिहार्य हिस्से हैं और "हमें दोनों को अपने साथ लेना चाहिए".
श्री सुनक को लिखे अपने पत्र में, राहुल गांधी ने पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री की सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण और ब्रिटिश लोगों के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की.
"Your dedication to public service and commitment to your people are commendable. I also deeply value the efforts you made to strengthen the ties between India and the UK during your term in office. I am confident you will continue to contribute to public life with your… pic.twitter.com/NNAsGQV7Jh
— Congress (@INCIndia) July 6, 2024
उन्होंने सुनक को लिखे पत्र में कहा, ‘‘जीत और हार लोकतंत्र की यात्रा के महत्वपूर्ण हिस्सा हैं... जनता की सेवा और आम लोगों के प्रति आपका समर्पण सराहनीय है. आपने प्रधानमंत्री रहते भारत और ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए जो प्रयास किए, उसे मैं महत्वपूर्ण मानता हूं. मुझे उम्मीद है कि आप अपने अनुभव से लोक सेवा का काम जारी रखेंगे.''
शुक्रवार को, कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधान मंत्री बने और उन्होंने ब्रिटेन के पुनर्निर्माण की कसम खाई, इसके कुछ ही घंटों बाद उनकी लेबर पार्टी ने आम चुनाव में भारी जीत हासिल की. विपक्ष नेता राहुल गांधी ने ब्रिटेन के नए पीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा- ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई.
"I extend my heartiest congratulations on your remarkable electoral victory.
— Congress (@INCIndia) July 6, 2024
I look forward to the continued strengthening of the bilateral relationship between India and the UK."
Here is the letter from LoP Shri @RahulGandhi to UK Prime Minister Mr. @Keir_Starmer 👇🏻 pic.twitter.com/pwiBb50PWq
लेबर पार्टी ने 650 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमन्स में 412 सीटें हासिल कीं, जो 2019 के चुनावों से 211 अधिक है. कांग्रेस नेता ने कहा कि लेबर पार्टी की जीत उस राजनीति की ताकत की द्योतक है जो आम लोगों को सर्वोपरि रखती है.उन्होंने कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर मजबूत होने को लेकर आशान्वित हैं.राहुल गांधी ने निकट भविष्य में ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मुलाकात की उत्सुकता भी व्यक्त की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं