विज्ञापन
This Article is From May 28, 2015

राहुल गांधी ने फिर किया पीएम मोदी पर हमला, बोले, डॉ मनमोहन सिंह से ली एक घंटे की क्लास

राहुल गांधी ने फिर किया पीएम मोदी पर हमला, बोले, डॉ मनमोहन सिंह से ली एक घंटे की क्लास
एनएसयूआई के कार्यक्रम में राहुल गांधी
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एनएसयूआई के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने ने मोदी सरकार और आरएसएस पर सीधा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि 10 साल में मुझे आहिस्ता-आहिस्ता बात समझ में आ रही है। पहले मुझे लगता था डिसीप्लिन होना चाहिए। इस पार्टी में ऑर्डर क्यों नहीं होता। क्योंकि यह संगठन हर समय सबकी सुनना चाहता है। हम सबकी बात सुनना चाहते हैं। वहीं, आरएसएस की शाखा में सीधी लाइन लगती है। वहां, चूं करने वाले पर लाठी चल जाती है। आरएसएस और बीजेपी एक जैसी चलती है। अनुशासन उनके लिए बहाना है। लोगों की आवाज की हत्या करने का यह बहाना है। यही सोच हिन्दुस्तान को चला रही है।

हर बात आजकल एक व्यक्ति जानता है। शिक्षा की बात हो या कपड़ों की बात हो। सिर्फ एक व्यक्ति जानता है। कांग्रेस में हम सबकी बात करते हैं और हल निकालते हैं। वहां पर पार्टी कहती है हम तय करते हैं। हमारे यहां आतंरिक बातचीत होती है। वहां यह सब नहीं है और देश में भी यही करने की योजना है।

हम गरीबों की मदद की बात करते हैं। वे फ्रांस, यूएसए, नेपाल, मंगोलिया तक होकर आ गए, लेकिन किसान और मजदूर, गरीब के घर नहीं गए।

पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 100 दिन में काला धन ले आएंगे, लेकिन एक साल हो गया, काला धन नहीं आया। शाखा वालों को समझना होगा कि हिंदुस्तान अपनी बात रखना चाहता है। सभी को अपनी बेहतरी की समझ है। किसी को बताने की जरूरत नहीं है।

पीएम मोदी की शिक्षा पर जोर की बात का माखौल उड़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ शिक्षा पर जोर देते हैं वहीं, बजट कम कर दिया है। शिक्षा व्यवस्था में आरएसएस का दखल हो गया है। बड़े वैज्ञानिक अब अपनी राय नहीं देना चाहते हैं। शिक्षा व्यवस्था देश का भविष्य है, इसमें आरएसएस की विचारधारा नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि जहां भी सरकार आरएसएस की विचारधारा थोपना चाहती है वहां कांग्रेस विरोध करेगी।

किसी पर भी कोई भी विचारधारा नहीं थोपी जा सकती है। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की है।

मेक इन इंडिया से कोई फायदा नहीं होने वाला। एक के बाद एक गलतियां कर रहे हैं। इससे कुछ नहीं होगा, जीरो निकलेगा। मेक इन इंडिया के लिए जनता को शक्ति देने की जरूरत है, लोगों को भरोसा देने की जरूरत है। दो-तीन उद्योगपतियों को मदद करने से कुछ नहीं होगा।

एक साल में किसी को भी रोजगार नहीं मिला। मनमोहन सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है तो पीएम मोदी ने एक उनसे एक घंटे की क्लास ली।
उनके भाषण के मुख्य अंश-
  • एक व्यक्ति सब कुछ जानता है : राहुल गांधी
  • कांग्रेस में संवाद चलता रहता है : राहुल
  • 'RSS की विचारधारा को रोकना होगा'
  • अब विपक्ष का समय है : राहुल गांधी
  • 'मेक इन इंडिया में कुछ नहीं होने वाला है'
  • मेक इन इंडिया को ज़ीरो बताया राहुल ने
  • 'क्या एक साल में किसी को काम मिला?'
  • PM ने मनमोहन सिंह से पाठशाला ली : राहुल
  • PM ने एक घंटे की पाठशाला ली : राहुल
  • आपसे बात करके शक्ति मिली : राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com