विज्ञापन

बिहार सरकार पूरी तरह नाकाम... गोपाल खेमका हत्‍याकांड पर राहुल गांधी का CM नीतीश पर हमला

राहुल गांधी ने पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्‍या पर प्रदेश की नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है. अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम.

बिहार सरकार पूरी तरह नाकाम... गोपाल खेमका हत्‍याकांड पर राहुल गांधी का CM नीतीश पर हमला
राहुल गांधी का सीएम नीतीश पर हमला
नई दिल्‍ली:

पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्‍या पर जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस पर बिहार की नीतीश सरकार को घेरा है. उन्‍होंने कहा कि बिहार में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है - भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है. 

राहुल गांधी ने एक्‍स पोस्‍ट में आगे लिखा, 'आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है. अपराध यहां ‘नया नॉर्मल' बन चुका है - और सरकार पूरी तरह नाकाम. बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता, जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती.

उन्‍होंने लिखा, 'हर हत्या, हर लूट, हर गोली - एक चीख है बदलाव की. अब वक्त है एक नए बिहार का - जहाँ डर नहीं, तरक्की हो. इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है.

शुक्रवार देर रात अपराधियों ने जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी. वारदात गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास हुई. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनाई है. इस घटना से व्यवसायी गुस्से में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com