विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2018

राहुल ने इस तरह याद दिलाया PM मोदी को उनका अस्पताल बनवाने का वादा

उन्होंने कहा कि ओड़िशा निवासी मुक्तिकांत बिस्वाल ने प्रधानमंत्री को उनका चुनावी वादा याद दिलाने के लिए 1350 किमी पैदल चलकर दिल्ली गये. 

राहुल ने इस तरह याद दिलाया PM मोदी को उनका अस्पताल बनवाने का वादा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह ओड़िशा के राउरकेला में मल्टी स्पेशिएल्टी अस्पताल बनवाने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस परियोजना को लागू करेगी. उन्होंने कहा कि ओड़िशा निवासी मुक्तिकांत बिस्वाल ने प्रधानमंत्री को उनका चुनावी वादा याद दिलाने के लिए 1350 किमी पैदल चलकर दिल्ली गये. 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को पौधों की समझ नहीं, किसानों का दर्द क्या समझेंगे: भाजपा सांसद

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने तीन साल पहले राउरकेला में मल्टी स्पेशिएल्टी अस्पताल का वादा किया था. अब मुक्तिकांत बिस्वाल पैदल 1300 किमी चलकर दिल्ली आये क्योंकि प्रधानमंत्री ने अपना वादा पूरा नहीं किया और लोग मर रहे हैं.’’  
 
VIDEO: नेशनल रिपोर्टर: महागठबंधन जनता की भावना- राहुल गांधी
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं श्री बिस्वाल को आश्वस्त करता हूं कि भारत के लोग और कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री द्वारा किए गये वादे को पूरा करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com