कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह ओड़िशा के राउरकेला में मल्टी स्पेशिएल्टी अस्पताल बनवाने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस परियोजना को लागू करेगी. उन्होंने कहा कि ओड़िशा निवासी मुक्तिकांत बिस्वाल ने प्रधानमंत्री को उनका चुनावी वादा याद दिलाने के लिए 1350 किमी पैदल चलकर दिल्ली गये.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को पौधों की समझ नहीं, किसानों का दर्द क्या समझेंगे: भाजपा सांसद
राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने तीन साल पहले राउरकेला में मल्टी स्पेशिएल्टी अस्पताल का वादा किया था. अब मुक्तिकांत बिस्वाल पैदल 1300 किमी चलकर दिल्ली आये क्योंकि प्रधानमंत्री ने अपना वादा पूरा नहीं किया और लोग मर रहे हैं.’’
VIDEO: नेशनल रिपोर्टर: महागठबंधन जनता की भावना- राहुल गांधी
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं श्री बिस्वाल को आश्वस्त करता हूं कि भारत के लोग और कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री द्वारा किए गये वादे को पूरा करेगी.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को पौधों की समझ नहीं, किसानों का दर्द क्या समझेंगे: भाजपा सांसद
राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने तीन साल पहले राउरकेला में मल्टी स्पेशिएल्टी अस्पताल का वादा किया था. अब मुक्तिकांत बिस्वाल पैदल 1300 किमी चलकर दिल्ली आये क्योंकि प्रधानमंत्री ने अपना वादा पूरा नहीं किया और लोग मर रहे हैं.’’
The PM promised Rourkela a multi speciality hospital three years ago. Now, Muktikant Biswal has walked 1,300 Km to Delhi because the PM hasn’t kept his promise & people are dying.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 17, 2018
I assure Mr Biswal: the people of India & the Congress party will keep the PM’s promise for him. https://t.co/1fFFPeDCIB
VIDEO: नेशनल रिपोर्टर: महागठबंधन जनता की भावना- राहुल गांधी
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं श्री बिस्वाल को आश्वस्त करता हूं कि भारत के लोग और कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री द्वारा किए गये वादे को पूरा करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं