विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2023

"मां, गंभीर परिस्थितियों में भी गरिमा की प्रतिमूर्ति" : राहुल गांधी ने इमरजेंसी लैंडिंग पर शेयर की फोटो

चार्टर्ड प्लेन में ऑक्सीजन की कमी आई थी. सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस प्लेन से बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद दोनों भोपाल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में रुके रहे.

चार्टर्ड प्लेन में ऑक्सीजन की कमी के कारण सोनिया गांधी ने मास्क लगा रखा था.

भोपाल:

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक खत्म कर दिल्ली लौट रहे थे.  इस बीच तकनीकी खराबी की वजह से उनके चार्टर्ड प्लेन की भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इस वजह प्लेन में ऑक्सीजन की कमी रही. अब राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सोनिया गांधी की फोटो शेयर कर भावुक पोस्ट लिखा है. 

राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर सोनिया गांधी की फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- "मां, प्रेशर में भी दया का आदर्श उदाहरण." इस फोटो में सोनिया गांधी ऑक्सीजन मास्क पहने नजर आ रही हैं.

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बताया कि चार्टर्ड प्लेन में ऑक्सीजन की कमी आई थी. सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस प्लेन से बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद दोनों भोपाल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में रुके रहे. इस दौरान भोपाल के कांग्रेस नेताओं ने वहां पहुंचकर उनसे मुलाकात की. करीब डेढ़ घंटे भोपाल एयरपोर्ट पर रुकने के बाद दोनों रात 9.35 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस प्राइवेट जेट से सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे, उसमें प्रेशराइजेशन फंक्शन में पायलट को कोई गड़बड़ी पता चली थी. इसके बाद ऐहतिहातन भोपाल एटीसी से लैंडिंग को लेकर बात की गई. इजाजत मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई.

बता दें कि विपक्षी एकता की दूसरे दिन की बैठक मंगलवार को बेंगलुरु में हुई. 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए हैं. इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया है. इसका मतलब इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस है.

इसका ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. उन्होंने कहा- 'समन्वय के लिए 11 सदस्यों की कमेटी और एक कार्यालय जल्द बनाया जाएगा. इसकी घोषणा मुंबई में होने वाली हमारी अगली बैठक में होगी.'

ये भी पढ़ें:-

मोदी सरनेम केस: सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी की याचिका पर 21 जुलाई को होगी सुनवाई

नीतीश कुमार ने विपक्षी मोर्चे के लिए I.N.D.I.A नाम का विरोध क्यों किया...?

किसान भारत की ताकत, उनकी बात सुनने से देश की कई समस्याओं का समाधान संभव : राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com