विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2022

राहुल गांधी ने ‘भारत यात्रियों’ के साथ मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों के लिए दो मिनट का रखा मौन

भारत यात्रियों ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और फिर गुजरात में मोरबी पुल त्रासदी में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा.

राहुल गांधी ने ‘भारत यात्रियों’ के साथ मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों के लिए दो मिनट का रखा मौन
तेलंगाना राज्य कांग्रेस इकाई ने यात्रा के समन्वय के लिए 10 विशेष समितियों का गठन किया है.
शादनगर:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने यहां ‘भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान गुजरात के मोरबी शहर में पुल हादसे में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर और सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन शादनगर में सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हुआ. भारत यात्रियों ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और फिर गुजरात में मोरबी पुल त्रासदी में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा.

गुजरात के मोरबी शहर में रविवार की शाम माच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 130 से अधिक हो गई है. यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद इसे आमजन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था. पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट कर नीचे गिर गया.

कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी ने सोमवार सुबह यहां से पदयात्रा शुरू की और उनके करीब 22 किलोमीटर की दूरी तय करने का कार्यक्रम है. यह तेलंगाना में ‘भारत जोड़ो यात्रा' का छठा दिन है.

यात्रा शादनगर बस डिपो से शुरू हुई है। यह दोपहर में पेपिरस पोर्ट, कोथूर में रुकेगी. राहुल गांधी दोपहर में एक संवाददाता सम्मेलन भी करेंगे. जिला परिषद स्कूल, थोंडापल्ली, शमशाबाद के पीछे रात्रि विश्राम किया जाएगा. ‘भारत जोड़ो यात्रा' सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा का पिछले सप्ताह तेलंगाना चरण शुरू करने से पहले गांधी ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की पदयात्रा की. तेलंगाना राज्य कांग्रेस इकाई ने यात्रा के समन्वय के लिए 10 विशेष समितियों का गठन किया है.

VIDEO: मोरबी में पुल हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com