विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2015

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई राहुल और सोनिया गांधी की कोर्ट में पेशी

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई राहुल और सोनिया गांधी की कोर्ट में पेशी
पटियाला हाउस कोर्ट के बार सोनिया गांधी और राहुल
नई दिल्‍ली: सोनिया गांधी और राहुल गांधी की पेशी भले पंद्रह मिनट की रही हो लेकिन इसके लिए पटियाला हाउस कोर्ट को जैसे अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया। कोर्ट में वकील और मुवक्किल कम सुरक्षाकर्मी ज़्याद नज़र आ रहे थे। इससे पहले कभी भी किसी की पेशी के लिए इतने बड़े पैमाने पर सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं किए गए।

सूत्रों के मुताबिक कोर्ट के अंदर और बाहर क़रीब 700 सुरक्षाकर्मी तैनात थे। पूरे कोर्ट परिसर पर सीसीटीवी कैमरों की निगाह थी। अंदर की सुरक्षा का ज़िम्मा पुलिस के साथ-साथ एसपीजी के हवाले थी। एसपीजी का डॉग स्क्वाड भी कोर्ट में मौजूद था। कोर्टरूम के अंदर केस से जुड़े लोगों को ही जाने की इजाजत थी। आलम ये था कि केवल 13 पत्रकारों को ही कोर्ट में अंदर आने के पास दिए गये।

भारी पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी किसी भी तरह की भीड़ से निपटने को तैयार थी। इस बीच पुलिस के हाथ पैर कुछ देर के लिए तब फूल गए जब सोनिया और राहुल कोर्ट के बाहर ही गाड़ी से सड़क पर उतर गए। तुरंत एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में उन्हें अंदर तक पहुंचाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेशनल हेराल्‍ड मामला, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पटियाला हाउस कोर्ट, कड़ी सुरक्षा, National Herald Case, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Patiala House Court, Tight Security
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com