विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2020

रघुवंश प्रसाद के निधन से दुखी हुए लालू यादव, बोले- परसों ही कहा था कहीं नहीं जा रहे हैं...ये आपने क्या किया?

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया, 'प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूँ. दुःखी हूँ. बहुत याद आएँगे.'

रघुवंश प्रसाद के निधन से दुखी हुए लालू यादव, बोले- परसों ही कहा था कहीं नहीं जा रहे हैं...ये आपने क्या किया?
लालू प्रसाद यादव ने कुछ देर पहले ट्वीट किया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) का आज (रविवार) निधन हो गया. वह दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती थे. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके थे. रघुवंश प्रसाद की तबियत बिगड़ने पर उन्हें AIIMS में वेंटिलेटर पर रखा गया था. वह कोरोनावायरस (Coronavirus) से भी संक्रमित थे. दो दिन पहले उन्होंने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके जवाब में लालू ने पत्र लिखकर उनसे कहा था कि वह पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. लालू यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया, 'प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूँ. दुःखी हूँ. बहुत याद आएँगे.' रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी दुख जताया है. उन्होंने बिहार की परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए अपने भाषण की शुरूआत रघुवंश प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की.

रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर तमाम राजनेता शोक व्यक्त कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट किया, 'RJD के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह जी का निधन बिहार की राजनीति के लिए बड़ा आघात है. रघुवंश बाबू ने हमेशा मुद्दों पर आधारित राजनीति की और पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय और शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ते रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें.'

VIDEO: रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com