विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2024

"राघव चड्ढा सर्जरी के लिए ब्रिटेन में हैं, उनकी आंखों की रोशनी जा सकती थी": AAP नेता सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक राघव चड्ढा आंख के 'रेटिना डिटेचमेंट' को रोकने के लिए ब्रिटेन में ‘विट्रेक्टोमी सर्जरी’ कराने गए हैं. 'रेटिना डिटैचमेंट' एक ऐसी स्थिति है, जहां आंख के पीछे का नाजुक ऊतक अपनी सामान्य स्थिति से अलग हो जाता है, जिससे आंखों की रोशनी चली जाती है.

"राघव चड्ढा सर्जरी के लिए ब्रिटेन में हैं, उनकी आंखों की रोशनी जा सकती थी": AAP नेता सौरभ भारद्वाज
जैसे ही वह ठीक होंगे, भारत वापस आएंगे और पार्टी के अभियान में शामिल होंगे: सौरभ भारद्वाज
नई दिल्ली:

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आप सांसद राघव चड्ढा की चुनाव प्रचार में अनुपस्थिति पर कहा कि वह आंख की सर्जरी के लिए ब्रिटेन में हैं. भारद्वाज ने कहा आंखों में परेशानी के बाद राघव इलाज कराने के लिए यूके गए हैं. मुझे बताया गया कि यह काफी गंभीर था और अगर समय पर इलाज नहीं मिलता तो आंखों की रोशनी जाने की संभावना थी. "मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और जैसे ही वह ठीक होंगे, वह भारत वापस आएंगे और पार्टी के अभियान में शामिल होंगे."

आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक राघव चड्ढा आंख के 'रेटिना डिटेचमेंट' को रोकने के लिए ब्रिटेन में ‘विट्रेक्टोमी सर्जरी' कराने गए हैं. 'रेटिना डिटैचमेंट' एक ऐसी स्थिति है, जहां आंख के पीछे का नाजुक ऊतक अपनी सामान्य स्थिति से अलग हो जाता है, जिससे आंखों की रोशनी चली जाती है. यदि समय पर इसका इलाज नहीं कराया जाए, तो ये छोटे छिद्र तेजी से बढ़ सकते हैं, जिससे गंभीर रूप से दृष्टि बाधित होने अथवा अंधापन भी हो सकता है.

देश में न होने के बावजूद, AAP सांसद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से लेकर 18 अप्रैल को एक्स पर एक पोस्ट कर कहा था, "अरविंद केजरीवाल कई वर्षों से मधुमेह के रोगी हैं. केजरीवाल हर दिन 54 यूनिट इंसुलिन पर हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि जेल प्रशासन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रहा है." ये बेहद अमानवीय और जेल के नियमों के ख़िलाफ़ है.

राघव की तुलना विजय माल्या से करने पर केस दर्ज

पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर आप के सांसद राघव चड्ढा की तुलना भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से करने पर एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यूट्यूब चैनल 'कैपिटल टीवी' के खिलाफ एफआईआर लुधियाना लोकसभा सीट से 'आप' उम्मीदवार अशोक पप्पी पराशर के बेटे विकास पराशर की शिकायत पर दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता ने चैनल पर मानहानि और "भ्रामक कंटेंट" का उपयोग करने का आरोप लगाया है.

शिकायत में कहा गया है, "कैपिटल टीवी चैनल और अन्य पर झूठे वीडियो के बयान/कंटेंट सार्वजनिक शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंचाएंगे... और धर्म, जाति, नस्ल और समुदाय के आधार पर देश में विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने की संभावना है.''

एफआईआर के अनुसार, चैनल ने दावा किया कि जनता का पैसा लेने के बाद विजय माल्या ब्रिटेन भाग गए और इसी तरह, एक राज्यसभा सदस्य यह दावा करते हुए इंग्लैंड चले गए कि वह आंखों के इलाज के लिए वहां गए हैं.

ये भी पढ़ें-  "हम राम के नाम पर वोट नहीं मांग रहे" : अमित शाह का विपक्ष को करारा जवाब

Video :Rajnath Singh NDTV Exclusive: राजनाथ सिंह ने किस पर लगाया गुमराह करने का आरोप?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com