विज्ञापन

QUAD शिखर सम्मेलन 2024 : इंजीनियरिंग कोर्स, कैंसर मिशन... 9 प्वाइंट्स में जानें सबकुछ

QUAD शिखर सम्मेलन 2024 : इंजीनियरिंग कोर्स, कैंसर मिशन... 9 प्वाइंट्स में जानें सबकुछ
QUAD देशों के बीच सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन को मजूबत करने के लिए समझौता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 21 सितंबर को अमेरिका के विलमिंगटन में QUAD छठे लीडर्स समिट में हिस्सा लिया. इसकी मेजबानी की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने. सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शिरकत की. QUAD देशों की इस बैठक से क्या-क्या निकला, इससे क्या संदेश देने की कोशिश की गई, हम प्वाइंट्स आपको बताते हैं... 

PM मोदी ने क्या-क्या कहा 

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को शिखर सम्मेलन की मेजबानी और क्वाड को मजबूत करने में उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया तनाव और संघर्ष के दौर से गुजर रही है, QUAD का साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ना मानवता के लिए अहम है. उन्होंने कहा कि चार देशों का यह समूह  संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान को बनाए रखने और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान की कोशिश करता रहेगा. उन्होंने कहा कि QUAD का साझा मकसद एक स्वतंत्र,समावेशी और समृद्ध इंडो-पसिफिक भी है. पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड 'वैश्विक भलाई की ताकत' बना हुआ है. QUAD शिखर सम्मेलन से इंडो-पसिफिक और वैश्विक विकास के लिए क्या-क्या घोषणाएं की गईं, जानिए

  1. QUAD कैंसर मूनशॉट इनिशिएटिवः इंडो-पसिफिक क्षेत्र में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से जीवन बचाने के लिए साझेदारी
  2. हिंद-प्रशांत में  प्रशिक्षण के लिए नई पहल (MAITRI) की घोषणा. 
  3. समुद्री सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए 2025 में "क्वाड-एट-सी शिप ऑब्जर्वर मिशन'. 
  4. QUAD पोर्ट्स ऑफ द फ्यूचर पार्टनरशिप' के जरिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में  बंदरगाहों के बुनियादी ढांचा के समावेशी विकास को आगे बढ़ाया जाएगा. क्वाड की सामूहिक विशेषज्ञता का लाभ उठाया जाएगा.
  5. डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 'क्वाड सिद्धांत'
  6. QUAD देशों के बीच सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन को मजूबत करने के लिए समझौता
  7. हिंद-प्रशांत में उच्च दक्षता वाले किफायती कूलिंग सिस्टम की तैनाती और निर्माण सहित ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक कोशिश. 
  8. मौसम और जलवायु की अंतरिक्ष आधारित निगरानी के लिए भारत मॉरीशस में एक अंतरिक्ष आधारित वेब पोर्टल के लिए सहयोग करेगा. 
  9. Quad STEM Fellowship के तहत इंडो-पसिफिक क्षेत्र के छात्रों के लिए भारत के सरकारी संस्थानों में 4 वर्षीय स्नातक स्तर का इंजीनियरिंग कोर्स.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com