विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

मालदारों को ठगी का शिकार बनाकर खरीद लिए 29 घोड़े

मालदारों को ठगी का शिकार बनाकर खरीद लिए 29 घोड़े
संजय शर्मा
नई दिल्ली: संजय शर्मा को घोड़ों की रेस का बेहद शौक है... इतना शौक की उसने ठगी की और उसी ठगी के पैसे से बेंगलुरु में 29 घोड़े खरीद लिए। सन 1993 में मुंबई विश्वविद्यालय से बी कॉम कर चुके संजय का पेशा है, लोन दिलाने के नाम पर ठगी करना।  

‎दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने करोड़ों की ठगी के आरोप में  उसे उदयपुर से गिरफ्तार किया है। उसके दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक संजय अब तक 15 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी कर चुका है। वह बड़ी-बड़ी कंपनियों के लोगों से सम्पर्क कर उन्हें मोटा लोन दिलाने का वादा करता और फिर कमीशन के तौर पर उनसे राशि ऐंठ लेता था। इस तरह संजय ने कई लोगों को चूना लगाया।

पुलिस के मुताबिक गुजरात के एक व्यापारी ने सन 2012 में शिकायत दर्ज कराई थी कि संजय ने उनको चार सौ करोड़ का लोन देने की डील की थी और इसके एवज मे 12 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस के मुताबिक संजय ठगी का पैसा अपने ऐशो आराम के लिए खर्च करता था।  

वह लोगों से मीटिंग पांच सितारा होटलों में करता था। देश के अलग-अलग शहरों में उसके खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं। उसे कई मामलों में कोर्ट ने फरार घोषित किया था।‎

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय शर्मा, ठगी, ठगी के पैसे से घोड़े खरीदे, दिल्ली पुलिस, उदयपुर में गिरफ्तार, Loan, Sanjay Sharma, Delhi Police, Swindle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com