विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

पाकिस्तान सीमा पर 22 करोड़ की हेरोईन बरामद

बरामद नशीले पदार्थ का वजन साढ़े चार किलो से अधिक है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 22 करोड से अधिक आंकी गयी है.

पाकिस्तान सीमा पर  22 करोड़ की हेरोईन बरामद
पाकिस्तान के सटे इलाकों में नशीली पदार्थों का बड़े पैमाने पर तस्करी होती है. हेरोईन की प्रतीकात्मक तस्वीर.
जालंधर: पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आठ पैकेट हेरोईन, एक पिस्तौल, तीन मैग्जीन और 56 कारतूस बरामद किये हैं. बरामद नशीले पदार्थ का वजन साढ़े चार किलो से अधिक है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 22 करोड से अधिक आंकी गयी है. सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता डी एस राणा ने बताया कि पंजाब पुलिस के अमृतसर विशेष कार्य बल से मिली जानकारी के आधार पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विशेष कार्यबल के जवानों के साथ फिरोजपुर सेक्टर के लक्खा सिंह वाला सीमा चौकी पर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें: बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा के नजदीक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा

राणा ने बताया कि तलाशी के दौरान जवानों ने आठ पैकेट हेरोईन, एक पिस्तौल, तीन मैग्जीन तथा 56 कारतूस बरामद किये हैं.

उन्होंने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ का कुल वजन साढे चार किलो से अधिक है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 22.5 करोड रुपये आंकी गयी है.

वीडियो: जम्मू पुलिस ने पाकिस्तान उच्चायोग से दुजाना का शव ले जाने को कहा


राणा ने यह भी बताया कि बल के जवानों ने पाक सीमा से पंजाब में इस साल अब तक लगभग 123 किलो हेरोईन के अलावा 16 हथियार 28 मैग्जीन तथा 618 कारतूस बरामद किया है.

इनुपट: भाषा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com