मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला अब इन दुनिया में नहीं रहे. बीती मई को बदमाशों के एक गिरोह ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्धू मूसेवाला ने एक से बढ़कर एक शानदार गाने गाए थे. उनके गानों को पसंद करने वाले केवल भारत में ही नहीं दूसरे देशों में भी मौजूद हैं. सिद्धू मूसेवाला के गाने को भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खूब पसंद किया जाता है. इसका जाता उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पाकिस्तान के जवानों का वीडियो है.
दरअसल आईपीएस एचजीएस धालीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में भारत और पाकिस्तान के सैनिक दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के 'बंबिहा गाने' पर थिरकते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का बताया जा रहा है, जहां सीमा पर दोनों देशों के जवान तैनात हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय चौकी पर दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला पंजाबी रैप बज रहा है. इस बीच बंकर के अंदर ही भारतीय सेना के जवान डांस करते नजर आ रहे हैं.
Sidhu's songs playing across the border! bridging the divide! pic.twitter.com/E3cOwpdRvn
— HGS Dhaliwal (@hgsdhaliwalips) August 25, 2022
वहीं उनके सामने भी एक चौकी दिख रही है, जहां पाकिस्तान का झंडा लगा है. गाना सुनते ही पाकिस्तानी सैनिक इस वीडियो में हाथ हिलाते दिख रहे हैं. आईपीएस एचजीएस धालीवाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा अपने ट्वीट में लिखा, 'सीमा पर बज रहा सिद्धू मूसेवाला का गाना विभाजन की दूरियों को खत्म करता हुआ.' आपको बता दें कि बता दें कि 29 मई को मानसा जिले में 28 साल के पंजाबी गायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
शिल्पा शेट्टी ने चोटिल होने के बावजूद व्हीलचेयर पर कार्यक्रम में की शिरकत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं