विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2022

पंजाब चुनाव : मतदान के बीच सोनू सूद की गाड़ी हुई जब्त, पोलिंग बूथ पर जाते हुए रोका गया

पंजाब (Punjab) की 117 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए (Assembly Elections 2022) वोटिंग जारी है.

पंजाब चुनाव : मतदान के बीच सोनू सूद की गाड़ी हुई जब्त

मोगा:

पंजाब (Punjab) की 117 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए (Assembly Elections 2022) वोटिंग जारी है. सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस की टिकट पर मोगा से चुनाव लड़ रही हैं. अभिनेता सोनू सूद अपनी बहन के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पंजाब आए हुए हैं. इस बीच वोटिंग के दौरान आज सोनू सूद एक पोलिंग बूथ पर जाने की कोशिश कर रहे थे. तभी उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मोगा जिले के पीआरओ प्रभदीप सिंह ने बताया कि सोनू सूद एक पोलिंग बूथ पर घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनकी कार को जब्त कर घर भेज दिया गया. घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई होगी . बताया जा रहा है कि सोनू सूद को इसलिए रोका गया है कि वो वोटर नहीं हैं और वो बूथ में जा रहे थे.  वहीं इस संबंध में सोनू सूद ने कहा कि हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं. हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉल के बारे में पता चला. कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं. इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें. इसलिए हम बाहर गए थे. 

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से ही वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता आज सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Punjab Assembly Election 2022 Live : पंजाब में दोपहर 1 बजे तक 34.10 फीसदी मतदान, 2 घंटे में दोगुनी हुई वोटिंग रफ्तार

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यवासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'जैसा कि आज पंजाब में मतदान होने जा रहा है, प्रगतिशील बदलाव के लिए अपना बहुमूल्य वोट देकर अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करें. साथ ही, अपने परिवार और दोस्तों से बाहर निकलने और वोट करने का आग्रह करें क्योंकि हर एक वोट मायने रखता है!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com