विज्ञापन
This Article is From May 18, 2021

पंजाब में 100% टीकाकरण कराने वाले गांवों को मिलेगी 10 लाख की विशेष सहायता, CM ने की घोषणा

पंजाब सरकार के 'कोरोना मुक्‍त पिंड अभियान' के अंतर्गत यह घोषणा की गई है. कैप्‍टन अमरिंदर ने पंच और सरपंचों से अपने गांवों को कोराना के खिलाफ जंग में आगे रखने की अपील की है.

पंजाब में 100% टीकाकरण कराने वाले गांवों को मिलेगी 10 लाख की विशेष सहायता, CM ने की घोषणा
पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह
चंडीगढ़:

गांवों में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को अहम ऐलान किया है. मुख्‍यमंत्री ने टीकाकरण में 100 फीसदी टारगेट हासिल करने वाले गांवों को 10 लाख रुपये का विशेष अनुदान देने की घोषणा की है.राज्‍य सरकार के 'कोरोना मुक्‍त पिंड अभियान' के अंतर्गत यह घोषणा की गई है. इसके साथ ही कैप्‍टन अमरिंदर ने पंच और सरपंचों से अपने गांवों को कोराना के खिलाफ जंग में आगे रखने की अपील की है. सीएम ने पंचों-सरपंचों से हल्‍के लक्षण नजर आने की स्थिति में भी लोगों को कोरोना टेस्‍ट कराने और टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की है.  वे ग्राम पंचायतों के 2000 से अधिक प्रमुखों/सदस्‍यों से वर्चअली रूबरू हुए.

सीएम ने बताया कि सरकार, सरपंचों को आपात कोविड इलाज के लिए अपने पंचायत फंड में से 5000 रुपये प्रतिदिन उपयोग करने की इजाजत दे चुकी है. यह सीमा अधिकतम 50 हजार रुपये तक जा सकती है. सीएम ने कहा कि कोरोना के कुप्रभावों से लोगों को वाकिफ कराना बेहद जरूरी है और यह विशेष जागरूकता शिविरों के जरिये ही किया जा सकता है. उन्‍होंने कोरोना संक्रमण के लक्षणों को जल्‍द पहचानकर इलाज की जरूरत पर भी जोर दिया.गौरतलब है कि पंजाब में अब तक पांच लाख चार हजार के आसपास कोरोना के केस दर्ज हो चुके हैं, राज्‍य में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 73,616 है. राज्‍य में कोरोना संकक्रमण के कारण अब तक 12 हजार से अधिक लोगों की जान गई है.

कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे देश में अन्‍य हिस्‍सों में भी नए केसों की संख्‍या में कमी दर्ज हुई है. मंगलवार को पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 4329 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है. वहीं इस दौरान 2,63,533 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं.देश में अभी भी कोरोना वायरस के 33,53,765 सक्रिय केस हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस से 2,52,28,996 संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4,22,436 लोग ठीक हुए हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह घटकर 14.09 फीसदी हो गई है, पिछले 24 घंटे में 18,69,223 टेस्ट हुए हैं.
   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com