महाराष्ट्र के पुणे में एक आईटी इंजीनियर की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने हिन्दू राष्ट्र सेना से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि 24 साल के मोहसिन सादिक शेख पर हुआ हमला फेसबुक पर उसकी एक पोस्ट की प्रतिक्रिया के तौर पर था, जिसमें शिवाजी और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की आपत्तिजनक तस्वीरें लगाई गई थीं।
पुलिस ने कहा कि सोलापुर के रहने वाले और फिलहाल हाडपसर में रह रहे मोहसिन सादिक शेख की हत्या सोमवार की रात को हुई, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया। एक हिन्दूवादी संगठन से संदिग्ध रूप से जुड़े लोगों ने इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लाठी डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
माना जा रहा है कि इस हमले का कारण शिवाजी और शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बाल ठाकरे की कथित आपत्तिजनक तस्वीरें फेसबुक पर डालना है। इस वजह से रविवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था। पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं