विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2012

पुणे के एक मॉल में भयंकर आग लगी, कोई हताहत नहीं

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे के एक मॉल में भयंकर आग लग गयी और मॉल में फंसे 15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अग्निशनम विभाग और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोरेगांव पार्क प्लाजा में शाम साढ़े पांच बजे आग लग गयी। दस दमकल गाड़ियों की मदद से दो घंटे में आग बुझायी जा सकी।

अग्निशमन विभाग के अनुसार शहर के पूर्वी हिस्से में स्थित इस मॉल के 15 कर्मचारी आग लगने के समय तीसरे तल पर फंस गए लेकिन उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

आग के कारण की जांच चल रही है। कोरेगांव पार्क प्लाजा के एक प्रवक्ता के अनुसार मॉल के स्टोर में आग शुरू हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Koregaon Park Plaza Fire Incident, कोरेगांव पार्क प्लाजा में आग