विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2014

रेल किराये में बढ़ोतरी के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन

रेल किराये में बढ़ोतरी के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन
नई दिल्ली:

रेल किराये और मालभाड़े में बढ़ोतरी को लेकर देशभर में जगह−जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। राजधानी दिल्ली में रेल भवन के बाहर तथा जनकपुरी में कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जनकपुरी में प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा।

वहीं कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, इंदौर सहित अन्य कई शहरों में भी कांग्रेस ने रेल किराये में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर में सीपीआई कार्यकर्ता भी विरोध में सड़कों पर उतर आए।

उधर, केंद्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने रेल किराये में बढ़ोत्तरी के कदम को मौजूदा परिस्थितियों में उठाया गया नितांत आवश्यक कदम बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार इसकी वजह से जनता पर पड़ने वाले बोझ की भरपाई करेगी।

कलराज मिश्र ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि रेल भाड़ा वृद्धि के कारण महंगाई में बढ़ोत्तरी की जो संभावना बढ़ी है, उसकी भरपाई करने के लिए किसी न किसी प्रकार का हल निश्चित रूप से निकाला जाएगा। महंगाई बढ़ने ना पाए, इसके लिए प्रयत्न किए जाएंगे।

(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेल किराया, ट्रेन भाड़ा, रेल किराया बढ़ोतरी, भारतीय रेलवे, किराया वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन, Train Fare, Rail Fare Hike, Fare Hike Protest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com