विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

सरकारी इंजीनियर के घर पर छापे में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा, केस दर्ज

सरकारी इंजीनियर के घर पर छापे में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा, केस दर्ज
विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सड़क और भवन निर्माण विभाग में कार्यरत एक इंजीनियर के पास से 4 करोड़ से ज़्यादा की रजिस्टर्ड संपत्ति ज़ब्त की गई है. इस संपत्ति की अनुमानित बाज़ार मूल्य 50 करोड़ के क़रीब आंकी गई है.

दरअसल इन संपत्तियों की रजिस्ट्री 4 करोड़ में कराई गई है. लेकिन उसका बाज़ार मूल्य उससे कई गुना ज़्यादा है. इस संबंध में आरोपी इंजीनियर के ख़िलाफ़ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया गया है.

पिछले कुछ दिनों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ़ से 4 ज़िलों में 5 जगहों पर छापा मारा गया है. ये कार्रवाई इसी रेड का हिस्सा है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश, विशाखापत्तनम, सड़क और भवन निर्माण विभाग, रजिस्टर्ड संपत्ति, Andhara Pradesh, Vishakhapattnam, PWD Engineer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com