विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2020

ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं की झड़प को लेकर प्रियंका गांधी का निशाना- गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है BJP सरकार

प्रियंका गांधी ने घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'भाजपा सरकार गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है. पहले इनके मंत्री गुंडों को जेल से छूटने के बाद फूल माला पहनाते थे. अब तो सड़क पर ही कानून की आंख पर पट्टी बांध दी गई है.'

ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं की झड़प को लेकर प्रियंका गांधी का निशाना- गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है BJP सरकार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने अहमदाबाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और और कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है. उन्होंने घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'भाजपा सरकार गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है. पहले इनके मंत्री गुंडों को जेल से छूटने के बाद फूल माला पहनाते थे. अब तो सड़क पर ही कानून की आंख पर पट्टी बांध दी गई है.'

प्रियंका गांधी ने वीडियो का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया, 'साफ दिख रहा है कि ABVP के गुंडा तत्व शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले NSUI के कार्यकर्ताओं को पीट रहे हैं और पुलिस मूक खड़ी है.' गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU) हिंसा के खिलाफ मंगलवार को अहमदाबाद में आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान ABVP और उसके प्रतिद्वंद्वी NSUI के सदस्यों के बीच झड़प हो गई जिसमें 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए.

दीपिका पादुकोण पहुंची जेएनयू, कन्हैया कुमार ने कहा- हम नहीं देख पाए

बता दें, रविवार शाम JNU में 50 से अधिक नकाबपोश गुंडों ने घुसकर छात्रों के साथ जबरदस्त मारपीट की थी. इस हिंसा में लेफ्ट विंग से जुड़े कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल छात्रों में छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष का सिर फट गया था. घायल छात्रों ने हिंसा का आरोप ABVP पर लगाया है. हिंसा से जुड़ी कई वीडियो और फोटो में भी संगठन से जुड़े छात्र दिखाई दे रहे हैं. JNU में हुई इस हिंसा के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया था. JNU के घायल छात्रों के समर्थन में विभिन्न यूनिवर्सिटी के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. छात्रों के साथ ही बॉलीवुड से जुड़े कई निर्देशकों और अभिनेता-अभिनेत्रियों ने भी मुंबई के बांद्रा में हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया. 

JNU हिंसा: शिक्षक संघ ने किया हड़ताल का ऐलान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com