लोकसभा में बुधवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो वह हल्के नीले रंग की जैकेट पहने हुए थे. इस जैकेट की खास बात यह है कि यह जैकेट प्लास्टिक की बोतलों (PET) से बनी है. यह इन बोतलों को रिसाइकिल करके बनाई गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पीएम को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक में यह जैकेट भेंट की थी. ऐसी दस करोड़ बोतलों को रिसाइकिल करने का लक्ष्य रखा गया है. पेट्रोल पंप के असिस्टेंट को यही जैकेट दी जाएगी.
Hon'ble Shri @narendramodi, presented with a dress made out of recycled PET bottles under #IndianOil's #Unbottled initiative by @ChairmanIOCL.
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) February 6, 2023
We will convert 100 million PET Bottles annually to make uniforms for our on-ground teams & non-combat uniforms for our armed forces. pic.twitter.com/aRoK3fXY7Y
ऊपर के वीडियो में दिख रहे समारोह में ही प्रधानमंत्री को यह जैकेट दिया गया था. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साढ़े तीन बजे जवाब देने वाले हैं. विपक्ष सहित देश को इस भाषण का इंतजार है. इतने महत्वपूर्ण मौके पर प्रधानमंत्री ने प्लास्टिक की बोतलों से बनी जैकेट पहन कर पहुंचे तो सभी सांसदों सहित देश ने इसे देखा. अब सभी जगह इसकी चर्चा हो रही है.
आपको बता दें कि 6 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत ऊर्जा सप्ताह-2023 (इंडिया एनर्जी वीक) का उद्घाटन किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि बजट 2023-24 में 10 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का प्रावधान किया गया है. इससे हरित ऊर्जा, सौर बिजली और सड़क क्षेत्रों को प्रोत्साहन मिलेगा. इस दौरान पेश किए गए सौर कुकटॉप प्रणाली को देखकर प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे भारत में ‘खाना पकाने के काम' को एक नई दिशा मिलेगी.
यह भी पढ़ें-
तुर्की-सीरिया में भूकंप के बाद सर्दी का सितम : अब तक 7,800 मौत, हालात जान सिहर उठेंगे आप
दिल्ली में आज तेज हवा चलने की संभावना, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी
"सदन को गुमराह..": PM पर आरोप लगाने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
गुरुग्राम में 13 साल की किशोरी पर अत्याचार : दंपति कई दिनों तक रखता था भूखे, गर्म चिमटे से पीटते थे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं