विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2023

प्रधानमंत्री मोदी की मां की अस्थियां हरिद्वार में गंगा में की गईं प्रवाहित

पंकज मोदी अस्थियां प्रवाहित करके लौट गए. मोदी की मां हीराबेन का 30 दिसंबर को 99 साल की उम्र में अहमदाबाद में निधन हो गया था.

प्रधानमंत्री मोदी की मां की अस्थियां हरिद्वार में गंगा में की गईं प्रवाहित
(फाइल फोटो)
हरिद्वार (उत्तराखंड):

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की अस्थियां शनिवार को यहां गंगा नदी में प्रवाहित की गईं. प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी शनिवार को अपनी मां की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे. अस्थियों को वैदिक रीति से वीआईपी घाट पर नदी में प्रवाहित किया गया.

इस कार्य के लिए कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं की गई. अस्थियां प्रवाहित किए जाने के कार्यक्रम के संबंध में जानकारी न तो प्रशासन को थी और न ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय इकाई को.

पंकज मोदी अस्थियां प्रवाहित करके लौट गए. मोदी की मां हीराबेन का 30 दिसंबर को 99 साल की उम्र में अहमदाबाद में निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें -
-- केरल में ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाई बिरयानी खाने के बाद महिला की मौत, मंत्री ने दिए जांच के आदेश
-- पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी का इस्तीफा, भ्रष्टाचार के लग चुके हैं आरोप

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com