विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2012

राष्ट्रपति चुनाव : शिवसेना का फैसला ठाकरे लेंगे

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव पर दिल्ली में हो रही एनडीए की अहम बैठक में शिवसेना शामिल नहीं हो रही है हांलाकि राज्यसभा में पार्टी के नेता और शिवसेना सांसद संजय राउत ने साफ किया कि पार्टी अपने पहले के कार्यक्रम में व्यस्तता की वजह से इस बैठक में शामिल नहीं हो रही है।

उन्होंने बीजेपी नेताओं को यह बता दिया है कि बैठक में जो भी फैसला होगा उसकी जानकारी उन्हें दे दी जाए जिसके बाद समर्थन के मुद्दे पर अंतिम फैसला शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे करेंगे।

राष्ट्रपति पद की उम्मीवारी को लेकर अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने साफ किया है कि जो भी एनडीए की बैठक में फ़ैसला होगा उस पर उनकी पार्टी मुहर लगाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह बादल का नाम उप−राष्ट्रपति पद के लिए आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Presidential Election, Shiv Sena, Bal Thackrey, बाल ठाकरे, एनडीए की बैठक, राष्ट्रपति चुनाव, शिव सेना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com