कोरोना संकट के बीच आज (रविवार) देश में दशहरा (Dussehra 2020) का पर्व मनाया जा रहा है. अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां लोगों को बुराई पर अच्छाई के महापर्व विजयदशमी की बधाई दे रही हैं. कुछ देर पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind), पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'सभी देशवासियों को दशहरा की बधाई और शुभकामनाएं. यह पर्व अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. मेरी कामना है कि हर्ष और उल्लास का यह त्यौहार, महामारी के प्रभाव से सबकी रक्षा कर देशवासियों में समृद्धि व खुशहाली का संचार करे.'
सभी देशवासियों को दशहरा की बधाई और शुभकामनाएं। यह पर्व अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है । मेरी कामना है कि हर्ष और उल्लास का यह त्यौहार, महामारी के प्रभाव से सबकी रक्षा कर देशवासियों में समृद्धि व खुशहाली का संचार करे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 25, 2020
पीएम मोदी ने महानवमी और दशहरा की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं. नवरात्रि के इस पावन दिवस पर मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है. मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से हर किसी को अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त हो.'
सभी देशवासियों को विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई प्रेरणा लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2020
विजय अंततः सत्य की ही होती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2020
आप सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ।#HappyDussehra
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'सभी देशवासियों को विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं. बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई प्रेरणा लेकर आए.' राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'विजय अंततः सत्य की ही होती है. आप सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ.'
VIDEO: श्रीराम भारतीय कला केंद्र में रामलीला शुरू, सीमित दर्शकों की संख्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं